Aishwarya Rai Net Worth: बेहद लग्जरी लाइफ जीती है बच्चन परिवार की बहू, लग्जरी गाड़ियों से लेकर अरबों की है मालकिन

Aishwarya Rai Bachchan Net Worth: विश्व सुंदरी, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बेहद लग्जरी लाइफ जीती है. ऐश्वर्या राय अपने लुक के कारण काफी जानी जाती है. एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. काफी सालों से काम कर रही हैं और अभी भी उनका काम जारी है.
मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बिजनेसवुमन भी हैं और ये हसीना एक बेहद आलीशान जिंदगी जीती हैं. यह सब वजह हैं जिनकी वजह से अभिनेत्री अरबों की मालकिन हैं और उनकी लग्जरी लाइफ में आलीशन घर और महंगी महंगी गाड़ियां, सभी शामिल हैं. आइए ऐश्वर्या राय बच्चान की नेट वर्थ (Aishwarya Rai Bachchan Net Worth) पर एक नजर डालते हैं..
बिजनेसवुमन भी हैं ऐश्वर्या राय बच्चन
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, ऐश्वर्या राय एक्ट्रेस के साथ-साथ एक बिजनेसवुमन भी हैं. ऐश्वर्या ने ‘Ambee’ नाम की एक कंपनी में करीब एक करोड़ रुपये इन्वेस्ट किये हुए हैं जो एक एनवायरन्मेंट इंटेलिजेंस स्टार्टअप है. इसके अलावा वह पोषण-आधारित स्वास्थ्य सेवा स्टार्टअप ‘Possible’ की भी एक इन्वेस्टर हैं और हेल्थकेयर कंपनी ‘पॉसिबल’ ने भी ऐश्वर्या की मदद से पांच करोड़ रुपये लिए हैं.
ये भी पढ़ें –
- Renu Sheoran ने लचकती कमर से मचाया गदर, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
- Rashifal 30 November 2022: सितारों के हिसाब से क्या कह रही है आप की राशि, जानिए किन को रहना है सावधान
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
आलीशान घर में रहती है अभिनेत्री
ऐश्वर्या (Aishwarya) का जुहू वाला घर ‘जलसा’ लगभग 112 करोड़ रुपये का है जिसके अलावा ऐश्वर्या और उनके पति अभिषेक बच्चन ने दुबई के ‘जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स’ में सैंक्चुअरी फॉल्स में एक महल जैसा विला भी खरीदा हुआ है.
इसके अलावा एक्ट्रेस के पास बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक लग्जरी अपार्टमेंट भी है. 5,500 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैले इस अपार्टमेंट को 38,000 रुपए प्रति वर्ग फुट की कीमत पर खरीदा गया था, जिसकी लगभग कीमत 21 करोड़ रुपए बताई जाती है.
कीमती गाड़ियों की मालकिन हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या के पास आलीशान घरों और बिजनेसेज के साथ-साथ कई कीमती गाड़ियां भी है. ऐश्वर्या के पास शानदार ‘रोल्स रॉयस घोस्ट’ है, जिसकी कीमत 7.95 करोड़ रुपए है; इसके अलावा उनके पास 1.60 करोड़ रुपए की ‘मर्सिडीज बेंज S 350 d कूप’, 1.58 करोड़ रुपए की ‘Audi A8L लेक्सस एलएक्स 570’ और ‘मर्सिडीज- बेंज S500’ जैसी कारें भी हैं.

इतनी है ऐश्वर्या राय की नेट वर्थ
आधिकारिक तौर पर तो पुष्टि नहीं की गई है लेकिन न्यूज़ रिपोर्ट्स के हिसाब से ऐश्वर्या राय बच्चन 776 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं, वो अपनी हर फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और फिल्मों, बिजनेस, प्रॉपर्टी और गाड़ियों के अलावा ऐश कई ब्रांड्स की ब्रांड एम्बैसेडर भी हैं.
ऐश ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना लगभग 80 से 90 करोड़ रुपये कमाती हैं और एक दिन के लिए 6-7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.