नई दिल्ली: Ather 450S EV: ऑटो बाजार में कंपनियां लगातार नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। खासतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी खासी रेंज मौजूद हो चुकी है। इसी बीच Ather ने 1.30 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S है और एक एंट्री लेवल स्कूटर है। बताया जा रहा है कि Ather 450S की बुकिंग जुलाई महीने से शुरू होगी। कहा जा रहा है मार्केट में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 को टक्कर देगा।

इसे भी पढ़ें- भारत सरकार ने 250वें राज्यसभा सत्र के अवसर पर 250 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया, इस दिन दिखेगा बाजार में

वैसे अभी कंपनी की तरफ से Ather 450S कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kW बैटरी पैक मिलता है, जो 450X की तुलना में छोटा है। 450X में 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है।

Ather 450S एक बार चार्ज करके 115Km तक चलेगा। यानी सिंगल चार्ज पर 115Km की रेंज देगा। हालांकि इतनी रेंज को कम माना जा रहा है, क्योंकि 450X में 146किमी की सर्टिफाइड रेंज मिलती है। पर असली रेंज 105किमी है। वैसे 450S की रेंज 450X की तुलना में 20 फीसदी कम है, लेकिन इसकी स्पीड 90 kmph है। वहीं इसमें फीचर्स 450X वेरिएंट की तुलना में कम होंगे।

इसे भी पढ़ें- सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, भारतीय बाजार में सोना हुआ सस्ता, यहाँ जाने ताज़ा कीमत

Ather 450X की बढ़ी कीमतें

बता दें कि हाल ही में Ather ने अपने 450X की कीमतों इजाफा किया है। अब 450X की कीमत 1,45,000 रुपये (बेंगलुरु में) हो गई है। वहीं प्रो पैक के साथ 450x की कीमत 8,000 रुपये बढ़कर 1,65,435 रुपये (बेंगलुरु में) हो गई है। ATHER एनर्जी की तरफ से कहा गया है कि रिवाइज्ड फेम-2 सब्सिडी बृहस्पतिवार (1 जून) से लागू हो रही है और इसके साथ उसने अपने स्कूटरों की कीमतें भी बढ़ा दी हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *