नई दिल्ली: Tata altroz xz+: मौजूदा समय में लोग बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स वाली कारों को तवज्जो दे रहे हैं। अब ग्राहक को ऐसी कारों को ज्यादा खरीद रहे हैं, जो ज्यादा सुरक्षित होती हैं। वैसे देश में टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज और पंच दो ऐसी कारें मौजूद हैं, जो 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं और इनकी बिक्री भी काफी हो रही है। इन दोनों कारों को सीएनजी वेरिएंट में पेश करने की मांग कर रहे हैं। इसी को देखते हुए टाटा मोटर्स ने बाद कदम उठाया है। अब टाटा मोटर्स अपनी Altroz को CNG में पेश करने जा रही हैं।
इसे भी पढ़ें- धांसू फीचर्स और 6 एयरबैग के साथ आ रही है सस्ती SUV, टाटा पंच का राज होगा खत्म, 11 हजार में करें बुकिंग
जानकारी के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी अवतार में जल्द नजर आएगी। कंपनी इसे 7,55,400 रुपये की कीमत में (एक्स-शोरूम) पेश कर सकती है। मार्केट में इसके XE, XM, XM (S), XZ, XZ (S) और XZ O(S) वेरिएंट उपलब्ध हैं। इसमें ट्विन-सिलेंडर तकनीक मिलेगी, जो भारत की किसी भी कार में नहीं मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- Haryanvi Dance: सुनीता ने मंच पर अपने जलवों से गड़ा झंडा, हिलाया ऐसा तूफानी बदन की ताऊ हुए जवान, खूब उड़े नोट
कंपनी इसमें 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन देने वाली है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। फीचर्स की बात करें तो क्रूज कंट्रोल, iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, छह एयरबैग, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।