नई दिल्ली: Hyundai Upcoming SUV मार्केट में एसयूवी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसी के देखते हुए अब वाहन निर्माता कंपनियां नई एसयूवी लॉन्च कर रही हैं। वैसे देखा जाए तो माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच राज कर रही है। टाटा पंच को आए हुए करीब डेढ़ साल हो चुके हैं और अभी तक 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। मौजूदा समय में ये देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। इसी बीच जानकारी आई कि हुंडई माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में  पंच को टक्कर देने के लिए नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 60 हजार रुपये खरीदें TVS Sport 2023, मिलते हैं 75K का धांसू माइलेज और 90 की स्पीड

जानकारी के अनुसार यह माइक्रो एसयूवी Hyundai Exter है, जो जल्द ही बाजार में देखने को मिलेगी। इसी साथ बताया जा रहा है कि हुंडई 10 जुलाई तक कीमतों के बारे में घोषणा कर सकती है। यह कंपनी के लाइन-अप में शामिल होने वाली सबसे सस्ती एसयूवी होगी। वहीं इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है और ग्राहक 12 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं।

Hyundai Exter इंजन और पावर

कंपनी ने इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जो Hyundai Grand i10 Nios और दूसरी Hyundai कारों में मिलता है। यह इंजन 82 bhp की अधिकतम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT का ऑप्शन जोड़ा गया है। इसमें CNG का ऑप्शन भी मिलता है।

Hyundai Exter में मिलेंगे ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल कैमरा के साथ डैशकैम जैसे जबदरस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसमें सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर मिलेंगे। इसके आलावा इसमें ESC, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे अन्य फीचर भी देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें- Haryanvi Dance: सुनीता ने मंच पर अपने जलवों से गड़ा झंडा, हिलाया ऐसा तूफानी बदन की ताऊ हुए जवान, खूब उड़े नोट

Hyundai Exter 5 ट्रिम्स में EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट में पेश की जाएगी। इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह Hyundai की सबसे सस्ती SUV होगी। यह मार्केट में Tata Punch, Citroen C3, Nissan Magnite जैसी कारों से टक्कर लेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *