नई दिल्ली: ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। कंपनियां भी नई-नई और अपडेटेड इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च कर रहे हैं। इसी क्रम में नई बाइक आई है, जो Hero Splendor जैसी है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में Hero Splendor जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे ADMS ने Boxer नाम से पेश किया है।

इसे भी पढ़ें- सारी गरीबी एक झटके में खत्म कर देगा 5 रुपये का यह पुराना नोट

2000 का नोट बंद करने के बाद सरकार, 1000 रुपए के नोट को इस दिन वापस लाने की तैयारी में

बता दें कि हाल ही में नई बाइक को ADMS Boxer कंपनी ने बेंगलुरू में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो दिखाया गया। इसे देखकर पता चला कि डिजाइन बिल्कुल Hero Splendor की तरह है। इसमें लीथियम आयन बैटरी पैक मिलता है और पूरी तरह से कवर है।

140km की मिलती है जबरदस्त रेंज

यह इलेक्ट्रिक बाइक दो मोड के साथ पेश की गई है, जिसमें इको और रिवर्स मोड शामिल है। इसी के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में दो अन्य ड्राइविंग मोड भी देखने को मिलते है। हालांकि अभी इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें रैक्टैंगुलर हेडलैंप, सीट डिजाइन और फ्रंट मडगार्ड Hero Splendor जैसे फीचर मिलते हैं। इसी के साथ हैंडलबार का डिजाइन, क्रोम टिप वाली ग्रिप्स और मॉडिफाइड स्विचेस जैसे भी फीचर मिलते हैं।

इस इलेक्ट्रिक बाइक ADMS Boxer में कुछ यूनिक फीचर्स भी देखने को मिलत हैं। जैसे इनमें हैंडलबार डिजाइन और पोजिशनिंग, क्रोम-टिप्ड ग्रिप्स और यूनिक स्विच क्यूब जैसे फीचर शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- यह 20 रुपए का पुराना नोट खोल देगा आपकी किस्मत के बंद ताले, आजमाएं यह तरीका

70-80 हजार में नहीं बस 35 हजार रुपये में ले जाएं Hero Splendor Plus, जल्दी देखें डिटेल

वहीं ADMS Boxer का मिड-सेक्शन पूरी तरह से अलग दिखता है। इसमें जो बैटरी पैक लग है, उसे लगाने और हटाने का कोई ऑप्शन नही दिया गया है। वैसे इस बाइक की पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *