नई दिल्ली: Fiat Micro Topolino Electric Car: ऑटो बाजार में नई इलेक्ट्रिक कारें लगातार लॉन्च हो रही हैं। वैसे देखा जाए तो इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भी बढ़ रही है। इसी बीच Fiat अपनी नई माइक्रो टोपोलिनो इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। यह साइज में छोटी और परफॉरमेंस में बेहतरीन है। कंपनी ने इसे खासतौर पर शहर में ड्राइव करने के लिए लॉन्च किया है।
इसे भी पढ़ें- जानिए क्यों जरुरी है आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाना, नहीं कराया तो अटकेंगे ये जरुरी काम
अगर जून में नहीं किए गए आधार कार्ड में ये तीन बदलाव तो झेलनी पद सकती है परेशानी
टोपोलिनो कार में सिटिंग स्पेस और इंटीरियर शनदार मिलता है। इसमें इंजन पावर और फीचर्स धांसू दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक साइज और ड्राइविंग में अलग एक्सपीरियंस देगी। इसी के साथ इसमें सिक्योरिटी और टेक्नोलॉजी फीचर्स मिलते हैं। इनमें ABS, ईबीडी, डीएक्टिव ब्रेकिंग, इमोशन कंट्रोल, और बैक पार्किंग सेंसर आदि फीचर्स शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- Most Watching Web Series : इन बोल्ड सीरीज को देखकर छूट जायेंगे अच्छे अच्छों के पसीने, दरवाजा बंद करके अकेले में ही देखें
जून में होंगे कई बड़े बदलाव, आधार-पैन को लिंक करने किन डेडलाइन होगी ख़त्म और LPG हुआ सस्ता
वहीं और सुविधाओं की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) में एसी (AC), मल्टीमीडिया सिस्टम, और कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलते हैं। वैसे इस इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि Topolino Electric Car युवाओं और शहरों के लिए इस्तेमाल के लिए काफी फायदेमंद है। यह एक कॉम्पैक्ट कार है। भीड़भाड़ और ट्रैफिक वाली जगह पर ये कार बेहतरीन शाबित होगी।