नई दिल्ली: Honda Elevate: हौंडा की नई मिड साइज एसयूवी Elevate पेश हो चुकी है। अब कंपनी के पास भारतीय बाजार में कुल तीन मॉडल हो जाएंगे, जिसमें सिटी और अमेज शामिल हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक इसकी बुकिंग भी शुरू जाने वाली है, जो जुलाई शुरू करने की उम्मीद है। वहीं कहा जा रहा है कि इसकी बिक्री त्योहारी सीजन में की जा सकती हैं। डिजाइन नई-पीढ़ी की CR-V और WR-V से प्रेरित बताया जा रहा है। वैश्विक बाजारों में ये कारें पहले से मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें- सस्ते में ले आइए ये वॉशिंग मशीन, कहीं भी उठाकर रख लीजिए और कुछ ही मिनटों में जिद्दी दाग साफ हो जाएंगी
HF DELUXE : 7777 रुपये में खरीदे अपनी नई हीरो HF डीलक्स बाइक, तगड़े फीचर्स के साथ मिलेगा 70 KM माईलेज
Honda Elevate
कंपनी ने इसमें 1.5L, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 121bhp पावर पैदा कर सकता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT का ऑप्शन जुड़ा है। हालांकि पहले माना जा रहा था कि इसमें 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन भी मिलेगा, लेकिन नहीं दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो Honda Elevate में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्ज, कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इसी के साथ इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें- Yamaha की इस बाइक पर लॉन्च होने से पहले ही आया कॉलेज के लड़को का दिल, इंजन के मामले में है bullet का बाप
36 हजार रुपये से ज्यादा की छूट पर खरीदें OPPO Reno8 5G, खरीदने के लिए लगी लोगों की लाइन
इसमें सिंगल-पैन सनरूफ मिलती है। वहीं इस सेगमेंट की अधिकांश एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ मिलती है। इसमें ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिलता है।