नई दिल्ली: मारुती सुजुकी देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है और बाजार में इसकी कई शानदार कारें मौजूद हैं। वहीं लोगों को भी इसकी कारें पसंद आती है। दरअसल इन्हें बेस्ट फैमिली कार मानी जाती है। वहीं जानकारी दी जा रही है कि, मारुती सुजुकी ऑल्टो को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें- रोडपति से करोड़पति बने, इस फॉर्मूले को अपनाये, जीवन में कभी नहीं होगी पैसो की दिक्कत

बताया जा रहा है कि नई ऑल्टो में डिजाइन और फीचर्स सबकुछ अपडेट मिलेगा। देखा जाए तो यह पहले से और ज्यादा जबरदस्त होगी। जानकारी के अनुसार कंपनी इसे जून में लॉन्च कर सकती है। वहीं लास्ट जून में मारुती Alto, Swift और Brezza के अपडेट वर्जन को लॉन्च करेगी। इनमें 40 किमी ताका माइलेज मिलने वाला है।

Maruti Alto New Design

बता दें कि फ़िलहाल अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। ऑल्टो को टेस्टिंग के दौरान ही देखा गया। देखने से पता चलता है कि कार का नया वेरिएंट लंबा और ऊंचा होगा। इसमें आपको क्रॉसओवर लुक मिलेगा। नई मारुती ऑल्टो में हानिकोम्ब मेश पैटर्न के साथ साथ एक नई ग्रील,बड़े स्वेप्ट बैंक, हेड लैंप, नए सी आकार के फाग लैप असेंबली के साथ नया बंपर और एक स्कैल्पटेड पेमेंट बंपर जैसी सुविधा देखने को मिलेंगी। इन सब के साथ साथ आने वाली नई ऑल्टो मौजूदा ऑल्टो से ज्यादा हल्की नजर आने वाली है।

इसे भी पढ़ें- अगर आपको भी पुराने नोट और सिक्के जमा करने का शौक है, तो यह तरीका बना सकता है लखपति

100 रुपये का यह पुराना नोट दिलाएगा सुख-समृद्धि, इस तरीके से बेचने पर खाते में आएंगे 18 लाख

इसमें कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें नया डैशबोर्ड, टच स्क्रीनस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन और किलेस एंट्री जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *