नई दिल्ली: My Ami Buggy Electric Car: ऑटो बाजार में ईवी (EV) सेगमेंट काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है और आए दिन नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे हैं। इसी क्रम में वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने वैश्विक बाजार में नई इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है। इसका नाम My Ami Buggy है। इसमें कॉम्पैक्ट डिजाइन मिलता है और इसे My Ami इलेक्ट्रिक कार से प्रेरित होकर बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें- लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

बता दें कि My Ami Buggy Electric Car में 5.4kWh की बैटरी पैक और 8 HP की पावर क्षमता वाली मोटर लगाई गई है। कपनी ने My Ami Buggy को 3029 डॉलर तकरीबन (लगभग 10.78 लाख रुपये) की शुरूआती कीमत के साथ पेश किया है।

कहा जा रहा है कि यह लिमिटेड एडिशन वाहन है। कंपनी इसके कुल 1000 यूनिट्स ही तैयार करेगी और इसे 10 से ज्यादा देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह जून में यूरोप के कुछ चुनिंदा देशों, जैसे- फ्रांस, स्पेन और इटली में लॉन्च होगी। इसी के साथ मोरक्को और तुर्किए में भी लॉन्च होगी। हालांकि इसे अभी अमेरिका में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

यह कॉम्पैक्ट डिजाइन में है और आसानी से ड्राइव की जा सकती है। यह खाकी और काले कलर कॉम्बिनेशन में दिखेगी। इस My Ami Buggy की टॉप स्पीड 45 किमीप्रति घंटा तक जा सकती है। सिंगल चार्ज पर 74km तक की रेंज देगी। आपो बता दें कि कंपनी ने My Ami Buggy का कॉन्सेप्ट 2021 में पेश किया था, जो लोगों को काफी पसंद आई थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *