नई दिल्ली: अगर आपको कार खरीदनी है और बजट ज्यादा नहीं है तो आप परेशान न हों, क्योंकि हम आपको एक बढ़िया तरीका बताते है, जिससे आप बेस्ट फैमिली कार मारुती सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) को बेहद कम कीमत में खरीद सकेंगे। देखा जाए तो आप Maruti Suzuki Alto को 1 लाख से कम कीमत में ला सकेंगे।

इसे भी पढ़ें- Bajaj Platina की फजीहत करने आई किलर लुक में नई Hero HF Deluxe, फीचर्स और माइलेज सब मिलेंगे ज्यादा

बता दें कि इन कारों को मारुती सुजुकी की वेबसाइट ट्रू  वैल्यू (TrueValue) पर बेचा जा रहा है। दरअसल इस वेबसाइट पर सेकंड हैंड कारों को बेचा जाता है। इस वजह से बहुत कम कीमत मिल जाती हैं। वैसे ये भले ही सेकेंड होती हैं, लेकिन चलाने में आपको नई जैसी लगेगी। आइए आपको इनकी जानकारी देते हैं।

Alto LXI Noida

मारुती सुजुकी ऑल्टो का यह मॉडल 2010 का है और नोएडा में उपलब्ध है। ये कार अभीतक 119970 किलोमीटर चला चुकी है और पेट्रोल इंजन कार है। इसे यहां पर 65 हजार रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है।

Alto LXI Gurugram

मारुती सुजुकी ऑल्टो का यह मॉडल 2008 का है और गुरुग्राम में उपलब्ध है। ये कार अभीतक 86 523 किलोमीटर चला चुकी है और पेट्रोल इंजन कार है। इसे यहां पर 85 हजार रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है।

Alto LXI Faridabad

मारुती सुजुकी ऑल्टो का यह मॉडल 2010 का है और फरीदाबाद में उपलब्ध है। ये कार अभीतक 86 523 किलोमीटर चला चुकी है और पेट्रोल इंजन कार है। इसे यहां पर 89 हजार रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- जल्द आ रहा है Samsung Galaxy M34 स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी और फीचर्स मिलेंगे कमाल, कीमत 20 हजार से कम

Maruti Suzuki Alto Specification

इसमें 0.8एल 3-सिलेंडर इन-लाइन एफसी पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 6200 RPM पर 46bhp की पावर और 3000 RPM पर 62Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति ऑल्टो एलएक्सआई एक बीएस-IV अनुरूप है। फीचर्स के तौर इसमें फैब्रिक सीट्स, मोल्डेड कारपेट और डोर ट्रिम्स, लगेज कंपार्टमेंट के लिए कार्पेट, केबिन के लिए लैम्प, फ्रंट डोर्स पर पॉकेट्स, इलेक्ट्रॉनिक ट्रिप मीटर, फ्लोर रियर आदि मिलते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *