नई दिल्ली: SUV Gloster Blackstorm: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की तरफ से अपनी प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर के नए एडिशन को लॉन्च कर दिया गया है। इस एसयूवी (SUV) के  ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लेवल -1 ADAS (एडवांस ड्राइवर- एसिस्टेंस सिस्टम) मिलता है।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 2 हजार रुपये में मिल रही है 90 हजार वाली Apple Watch Ultra, धड़ाधड़ खरीदकर ले जा रहे हैं लोग

SUV Gloster Blackstorm Price

इस एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म (Gloster Blackstorm) की 40.29 लाख रुपये शुरूआती एक्स शोरूम कीमत है। वहीं एमजी मोटर इंडिया के डिप्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि एमजी ग्लॉस्टर कम्फर्ट, लग्जरी और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ पेश की गई है। वहीं ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म में और ज्यादा कॉन्फिडेंस और स्पोर्टीनेस में देखने को मिलती है।

उन्होंने आगे कहा कि, प्रीमियम एसयूवी रखने वालों को इसमें सबकुछ ज्यादा ही मिलेगा। इसमें ज्यादा सुविधा, लग्जरी और मजबूती मिलती है। इसमें 2-लीटर डीजल पावरट्रेन और 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

कंपनी गुजरात में करती है निर्माण

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एमजी मोटर इंडिया गुजरात के हलोल में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से प्रोडक्ट तैयार करती है। इसे जनरल मोटर्स से अधिग्रहित किया था। हलोल प्लांट में सालाना 1.2 लाख यूनिट तक उत्पादन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Aamrapli संग बंद कमरे में Nirahua ने किया जमकर प्यार, बिस्तर पर लिटाकर कर बैठे ऐसी गड़बड़ी की मच गया हड़कंप

बेहद दमदार और अलग है ये एसयूवी

एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को ऐसे पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है। इसकी परफॉरमेंस का कोई टक्कर नहीं है। इसमें 2WD वर्जन में 163hp, 2.0-लीटर, टर्बो-डीजल इंजन मिलता है। वहीं 4WD वेरिएंट में 218hp, 2.0-लीटर ट्विन टर्बो-डीजल इंजन मिलता है। दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। हालांकि 4WD को शिफ्ट-ऑन-फ्लाई सिस्टम के साथ BorgWarner ट्रांसफर केस से लैस ड्राइवट्रेन मिलता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *