नई दिल्ली: Tata Nano EV 2023: ऑटो बाजार में सस्ती और प्रीमियम फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार एंट्री लेने वाली है। इसके आने के बाद हर कोई कार में सफर कर सकेगा। यह इलेक्ट्रिक कार Tata Nano होगी। जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स जल्द ही टाटा नैनो को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने जा रही है।
इसे भी पढ़ें- Asur 2Review: असुर 2 देखकर बौखला उठेंगे आप, सेस्पेंस भरे इस सीरीज ने उड़ाए सबके तोते, पढ़े रिव्यू यहां
रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी टाटा नैनो इलेक्ट्रिक (Tata Nano EV) को 2023 की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। पर माना जा रहा है कि लॉन्चिंग के पहले कंपनी Tata Nano EV को अपने प्री-प्रोडक्शन मॉडल के तौर पर 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस कर सकती है।
वैसे देखा जाए तो टाटा मोटर्स की Tata Tiago और MG Comet पहले बाजार में 2 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध हैं। अब इसी क्रम में कंपनी Tata Nano Electric 2023 को जल्द लॉन्च करेगी।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कंपनी ने टाटा नैनो को सबसे सस्ती कार में लॉन्च किया था, लेकिन यह लोगों में ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुई। एक तरह से कहा जाए तो इसे भारत अच्छी लोकप्रियता नहीं मिली, लेकिन भारत के बाहर इसे काफी पसंद किया गया। इसी के कंपनी ने Tata Nano का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने का फैसला लिया है।
फीचर्स की बात करें तो टाटा नैनो में नेविगेशन सिस्टम, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, लेदर स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल ओडोमीटर, एडजस्टेबल हेडलाइट्स, रियर फॉग लाइट्स – रियर) और पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसी के साथ इलेक्ट्रिक कार में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी, 6-स्पीकर साउंड मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें- Bold Web Series: पति को छोड़ किसी और शख्स के साथ देर रात खूब किया बोल्ड रोमांस, अकेले ही देखें ये सनसनी वीडियो
बताया जा रहा है कि यह करीब 5 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है। वहीं इसमें सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।