नई दिल्ली: मारुति वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल हैचबैक को इस साल की शुरुआत में दिल्ली ऑटो एक्सपो में शौकेश किया गया था। कंपनी ने खुद खुलासा किया था कि, वह फ्लेक्स-ईंधन वाहनों को उतारने की तैयारी में है। हालांकि जब तक ये ईंधन पूरे देश में असानी से उपलब्ध नहीं हो जाता है तब कंपनी व्यावसायिक रुप से प्रोडक्शन नहीं करने वाली है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह 2025 तक फ्लेक्स- ईंधन प्लान को लेकर चले।

इसे भी पढ़ें- Sapna Choudhary : की बोल्ड जवानी देख भीड़ हुई बेकाबू,खुलेआम किया ऐसा हरकत की इंटरनेट पर मची सनसनी

बता दें कि वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल हैचबैक को मारुती सुजुकी ने सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ मिलाकर तैयार किया है। यह भारत की पहली फ्लेक्स फ्यूल कार होगी, जो 20 फीसदी (E20) – 85 फीसदी (E85) के बीच किसी भी इथेनॉल-पेट्रोल के मिश्र्ण पर चलेगी। मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी फ्लेक्स फ्यूल वैगनआर का प्रोडक्शन 2025 से शुरु करेगी।

कंपनी इस कार में अपडेटेड इंजन मैनेजमेंट सिस्टम, फ्यूल इंजेक्टर और फ्यूल पंप सेटअप को और भी ज्यादा मजबूत बनाता है। यह उत्सर्जन मानकों को भी पूरा करेगा। E85 ईंधन पर चलने के दौरान, फ्लेक्स ईंधन WagonR के बारे में दावा किया जाता है कि ये हर दिन पेट्रोल इंजन की तुलना में कार्बन उत्सर्जन को 79 फीसदी तक कम कर देती है।

इसे भी पढ़ें- भारत में काम करेगी टेस्ला कंपनी, Elon Musk करेंगे असेंबलिंग और बिक्री

यह कार कुछ नए बॉडी ग्राफिक्स और ग्रीन कलर के साथ दिखाई देगी। इसमें अंदर एक डुअल-टोन ब्लैक और बेज कलर मिल सकता है। इसमें माउंटेड कंट्रोल के साथ तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग,  एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *