नई दिल्ली: Royal Enfield की बाइक्स को बाजार में काफी पसंद किया जाता है। खासतौर पर युवाओं के बीच इसका काफी क्रेज है। देखा जाए तो 350cc बाइक सेगमेंट में Royal Enfield को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। वैसे इसकी 650cc सेगमेंट में भी काफी ज्यादा बिक्री होती है। वहीं खबर निकलकर सामने आ रही है  कि कंपनी मार्केट में अपना दबदबा कायम रखने के लिए कुछ नए मॉडल ला रही है। ये नई बाइक 650cc और 450cc सेगमेंट में आएंगी। हम यहां पर उन 4 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल भारत में लॉन्च होंगी।

इसे भी पढ़ें- Motorola का तगड़े फीचर्स वाला सस्ता स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वॉलिटी और बैटरी ने Vivo और Oppo को छोड़ा पीछे

Royal Enfield Himalayan 450

इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी Royal Enfield Himalayan 450 को जल्द लॉन्च कर सकती है। इस बाइक का मुकबला KTM 390 एडवेंचर बाइक से होगा।

Royal Enfield Hunter 450

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी Himalayan 450 के बाद 450cc इंजन के एक  रोडस्टर बाइक लॉन्च करेगी, जिसका नाम Hunter 450 हो सकता है। माना जा रहा है कि यह बाइक लॉन्च होने के बाद BMW G310, KTM 390 ड्यूक और आने वाले समय में लॉन्च होने वाली TVS Apache RTR 310 से मुकबला करेगी।

Royal Enfield Shotgun 650

कंपनी इस साल के मिलान इटली के शो EICMA में इस बाइक के कांसेप्ट का प्रोडक्शन डेब्यू कर सकती है और मार्केट में इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Rani Chatterjee संग बंद कमरे में खूब पलंगतोड़ रोमांस करते दिखे Khesari, बाहों में लेकर चूमा ये अंग की एक्ट्रेस ने भरी आहे.….

Royal Enfield Bullet 350

Bullet 350 के नए मॉडल का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। माना-जा रहा है कि कंपनी इसे आने वाले महीनों में लॉन्च कर सकती है। इस बाइक में मैकेनिकल बिट्स, इंजन और चेसिस Classis 350 से लिया जाएगा। बता दें कि यह मॉडल कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल होगा, जिसे कंपनी 5 स्पीड ट्रांसमिशन में एयर और ऑयल कूल्ड इंजन के साथ पेश करेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *