Neha Marda: Balika Vadhu फेम टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने किया प्रेग्नेंसी का अनाउन्स्मेन्ट, बैकलेस ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Balika Vadhu Actress Neha Marda Pregnancy Announcement: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) फेम नेहा मर्दा (Neha Marda) ने फैन्स को खुशखबरी दी है. वह मां बनने वाली हैं. नेहा मर्दा (Neha Marda) के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं.
अब, एक और टीवी एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी को सोशल मीडिया पर अनाउन्स किया है. इस एक्ट्रेस को ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) जैसे कई सारे सीरियल्स में देखा जा चुका है और इन्होंने डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhla Jaa) में भी भाग ले चुकी हैं. आइए जानते हैं कि हम यहां किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं और उन्होंने किस तरह अपनी मां बनने की खबर को सबके साथ शेयर किया है…
Balika Vadhu फेम एक्ट्रेस एक्ट्रेस नेहा मर्दा बनने वाली हैं मां
अगर आप सोच रहे हैं कि हम यहां ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) की किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं तो आइए जानिए. यहां एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) की बात हो रही है. नेहा को इस सीरियल के साथ-साथ ‘डोली अरमानों कि’ और ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी’ जैसे कई शोज में अहम भूमिकाएं निभा चुकी हैं. नेहा ने झल दिखला जा में भी हिस्सा लिया है.
ये भी पढ़ें –
- Renu Sheoran ने लचकती कमर से मचाया गदर, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
- Rashifal 30 November 2022: सितारों के हिसाब से क्या कह रही है आप की राशि, जानिए किन को रहना है सावधान
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी खुशखबरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में नेहा ने खुद बताया है और अपने पति के साथ, बेबी बम्प (Neha Marda Baby Bump) वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. और एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस को खुशखबरी दी है.

जिस तस्वीर को नेहा ने शेयर किया है उसे देखकर ऐसा लगता है कि नेहा अपने पति के साथ किसी खेत में खड़ी हैं. जहां उनके पति ने कोट-पैंट पहना हुआ है, नेहा लाल रंग की पतले स्ट्रैप वाली टाइट सैटिन ड्रेस में हैं. इस ड्रेस में उनका बेबी बम्प अच्छी तरह पता चल रहा है. नेहा का एक हाथ उनके पति के कंधे पर है और दूसरा अपने बेबी बम्प पर.