पेट्रोल पम्पों पर वाहनों में तेल डलवाते समय अधिकतर लोगों के साथ धोखाधड़ी हो जाती है। कई बार आपको पैट्रोल-डीजल जीतने लीटर दिखाए जाते है वो तेल आपके वाहन में चेक करने पर कम पाया जाता है, तो कई बार आपके साथ पैसों में कुछ हेर-फेर कर देते है। हम सभी में से आजतक कोई ना कोई व्यक्ति अपनी बाइक, कार, ट्रैक्टर या अन्य किसी वाहन में तेल डलवाते समय जरूर ठगा गया है। ऐसे में हमें सतर्क रहना बहुत जरूरी है। तो चलिए हम आज आपको युवा पोर्टल के आर्टिकल के जरिए कुछ उपाय इस बारें में बताएंगे जिस से आप तेल डलवाते समय ठगी होने से बचेंगे।
सबसे पहले तेल डलवाते समय इस बात का ध्यान करें कि पंप वाले कर्मचारी ने आप से पहले जिस ग्राहक को तेल डाला है उसके बाद मीटर शून्य( जीरो ) पर किया है या नहीं। आगे पंप कर्मचारी ने ऐसा नहीं किया है तो आप बिना संकोच के उसे फट से कहिए कि पहले आप मशीन को शून्य कर लीजिए। और इसके बाद पंप कर्मचारी कि हर एक गतिविधियों पर नजर रखिए।
कभी रसीद लेना न भूलें
पेट्रोल पंप आप जब भी तेल डलवाने जाओ तो आपको पैट्रोल और डीजल का मौजदा रेट पता होना चाहिए, अगर आपको मौजूदा कीमत का पता नहीं होता है तो भी पंप कर्मचारी का ये नियम होता है कि वो आपको मौजूदा कीमत का लिस्ट दिखाए। तेल डलवाने के बाद जो रसीद आपको दी जाती है उस रसीद को आप मशीन मे दिख रहे नंबरों से मिलाएं, इसके अलावा आपके द्वारा खरीदे जाने वाले ईंधन के लिए कैश मेमो लेना न भूलें.
इस तरीके से करें मिलावट की जांच
अधिकतर पम्पों पर मिलवाटी तेल कि समस्या भी आपके सामने आती है। ऐसा तेल डलवाने से आपके वाहन का इंजन खराब होने का दर रहता है। इसलिए आप इसे फ़िल्टर पेपर से टेस्ट से देख सकते है।
आप जब किसी कागज पर पैट्रोल कि कुछ बूंदे डालगो तो आपको यह महसुश हो जाएगा निशान तक है या पैट्रोल कि गिरी बूंदे लग रही है। इतना ही नहीं अगर ये पेट्रोल शुद्ध है, तो यह बिना कोई दाग छोड़े वाष्पित हो जाएगा। हालांकि, और अगर यह मिलावटी है, तो पेट्रोल की बूंदें कागज पर कुछ दाग छोड़ देंगी।