नई दिल्ली: Edible Oil Price: मौजूद समय महंगाई बढ़ी हुई और कई महंगी हो रखी हैं। इसी बीच आम जनता है राहतभरी खबर है। दरअसल दूध सप्लायर्स मदर डेयरी (Mother Dairy) ने इस महंगाई के बीच थोड़ी राहत दी है। बता दें कि मदर डेयरी ने अपने खाद्य तेल ब्रांड ‘धारा’ (Dhara) के दाम में कुछ कमी कर दी। कंपनी ने 10 रुपये प्रति लीटर की कमी का ऐलान किया और बताया कि अगले हफ्ते नई कीमतों वाली पैकिंग आने लगेगी।
इसे भी पढ़ें- 2 रुपये का पुराना नोट बन सकता है आपके अमीर बनने का शॉर्टकट, बस करना होगा यह काम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में मिल्क प्रोडक्ट की मुख्य सप्लायर्स मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल भी बेचती है। कंपनी ने बताया कि धारा तेल के दामों में कमी वैश्विक बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में आई गिरावट देखते हुए किया गया है।
कंपनी के प्रवक्ता ने खुद बताया कि धारा खाद्य तेल के सभी संस्करणों के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में 10 रुपये की कमी की जा रही है। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेलों की कीमतों के गिरने और सरसों जैसी फसलों की अच्छी उपज और उपलब्धता को देखते हुए उठाया गया है। अगले हफ्ते तक धारा नई कीमत के साथ मिलने लगेगा।
इसे भी पढ़ें- LPG Subsidy Scheme: अब राशन कार्ड के जरिये ले सकते है 1100 का सिलेंडर 900 रुपये में
Weather Alert : आने वाले 36 घंटो में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ लेगा खतरनाक रूप, इन राज्यों में दिखेगा असर
क्या होगी नई कीमत
कीमतों को कम करने के बाद धारा का रिफाइंड वेजिटेबल ऑयल अब 200 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकेगा। ऐसे ही धारा कच्ची घानी सरसों तेल 60 रुपये प्रति लीटर और धारा सरसों तेल 158 रुपये प्रति लीटर में बिकेगा। वहीं धारा का रिफाइंड सूरखमुखी तेल अब 150 रुपये प्रति लीटर और नारियल तेल 230 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।