Stock Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी का माहौल; सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर बंद, ये है तेजी की वजह

Stock Market Highlights: भारतीय शेयर बाजार में आज की तेजी को बैंकिंग, मेटल, IT और रिटल्टी शेयरों से सपोर्ट मिला है। दूसरी और निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर HCL TECH का रहा।

Shweta Jha
Stock Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी का माहौल; सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर बंद, ये है तेजी की वजह
Stock Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी का माहौल; सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर बंद, ये है तेजी की वजह

Stock Market Highlights: इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी रही है. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर 57,989.90 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 114 अंकों की तेजी के साथ 17100 पर बंद हुआ। इस भारी अस्थिर सप्ताह में प्रमुख बाजार सूचकांक 2% से अधिक टूट गए। हालांकि, सप्ताह के अंत में ग्रीन लाइन पर वैश्विक बाजार में मजबूती लौट आई।

आज की बाजार तेजी को बैंकिंग, मेटल, आईटी और रियल एस्टेट शेयरों से भरपूर सपोर्ट मिला। निफ्टी में एचसीएल टेक सबसे ज्यादा 3.68% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। दूसरी ओर, आयशर मोटर और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में 1-1% की गिरावट आई।

ये रही बाजार में आज की तेजी की वजह

दुनियाभर के शेयर बाजारों में मजबूती
डॉलर इंडेक्स में नरमी, बॉन्ड यील्ड में उछाल
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की मजबूती
RIL, ITC, ICICI BANK जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी

सोमवार को जब बाजार खुलेंगे तो खरीददारों में अलग ही उत्साह होगा

प्रमुख इंडेक्स में आई गिरावट

इंडेक्स गिरावट

Nifty -1.90%
Nifty Bank -2.40%
Smallcap -2.50%
Midcap – 2%

NCLT ने HDFC Ltd और HDFC Bank के मर्जर को दी मंजूरी

BEL Dividend: BELने किया डिविडेंड का ऐलान। कंपनी ने प्रति शेयर 60 पैसे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. डिविडेंड के लिए 25 मार्च, 2023 रिकॉर्ड डेट फिक्स हुआ है.

Gail in Focus Today: खबरों के चलते फोकस में रहा गेल का शेयर

Shell इंडिया के साथ करार किया

एनर्जी के क्षेत्र में अवसरों की तलाश के लिए करार
हाइड्रोकार्बन कारोबार में संभावनाएं तलाशने के लिए करार
कंपनी जहाज के जरिए भारत में हाइड्रोकार्बन इंपोर्ट करना चाहता है

Nifty Gainers-Losers: तेजी और गिरने वाले शेयर

तेजी वाले शेयर
HCL Technologies -2.4%
Infosys +2.3%
Nestle +2%
LT 1.8%

गिरने वाले स्टॉक्स

ITC -2.5%
Eicher Motors -1.3%
BPCL -1.2%
Hero Motocorp -1%

TAGGED:
Share this Article