राजस्थान : उदयपुर में दिल दहलाने वाली घटना 4 बच्चो सहित एक ही घर में मिली 6 लाश, हत्या या सामूहिक खुदकुशी?

राजस्थान के उदयपुर जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है एक घर के 6 लोगों की संदिग्ध मौत से दहसत फैल गई है. मामला उदयपुर जिले की गोगुंदा तहसील का है. जहां पर यह घटना हुई हैअभी तक मौके पर पुलिस भी नहीं पहुंची है. हालांकि, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है. मृतकों में 4 बच्चे और उनके माता-पिता शामिल हैं.अभी तक पता नहीं चल पाया है की ये सुसाइड है या किसी ने इन की हत्या की है

राजस्थान के उदयपुर जिले में एक ही परिवार के 6 लोगों की लाश मिली है. मृतकों में 4 बच्चे और उनके माता-पिता शामिल है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पूरे परिवार ने एक साथ आत्महत्या कर ली है या फिर संदिग्ध परिस्थिति में उनकी मौत हुई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है. कुछ ही देर में पुलिस के मौके पर पहुंचने की उम्मीद है.
यह भी देखे :-
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
- Web Series: फैमिली के साथ कतई ना देखें ये बोल्डनेस वेब सीरीज, निकाल देगी आपका पानी…
- Wedding Video: अमेरिकी दुल्हन ने लाल रंग का लहंगा पहन घरवालों के उड़ाए होश, ऐसे मारी दमदार एंट्री…
जानकारी के मुताबिक मामला उदयपुर जिले की गोगुंदा तहसील का है. यहां स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला गोगुंदा थाना क्षेत्र के झाड़ोली के गोल नेड़ी गांव का है.
धौलपुर में भी सामने आया था ऐसा केस
बता दें कि ऐसा ही एक केस दिसंबर 2021 में राजस्थान के धौलपुर जिले में भी सामने आया था. यहां 28 साल के युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई थी. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया था.
परिजनों ने अस्पताल में किया था प्रदर्शन
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सरमथुरा सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया था. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया था. युवक की मौत के बाद भारी मात्रा में अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था. करीब तीन घंटे की समझाइश के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.