देश विदेश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुरू हुआ छंटनी का खेल अब भयानक होता जा रहा है। गुगल और माइक्रोसॉफ्ट से शुरू होकर ये छंटनी का काम अब फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta तक पहुँच गया है।
जब भी आप फ़ेसबुक इंस्टाग्राम या व्हाटस्प खोलते हो तो बहुत खुशी मिलती होगी आपको। लेकिन अब जब ये सारी चीजें आप तक पहुँचती हैं तो इसके पीछे बहुत सारे काम करने वाले कर्मचारियों पर छंटनी की गाज गिरनी आरंभ हो गई है।
कम आमदनी और घटते जा रहे मुनाफे के नाम पर फ़ेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा में कर्मचारियों की छंटनी यानी उन्हे नौकरी से निकालने का सिलसिला शुरू हो गया है।
खबर आ रही है की अब कंपनी ने एकसाथ 11 हजार के करीब कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है। मेटा ने पिछले साल भी 11 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया था।

आईटी की दिग्गज कंपनी मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस छंटनी की जानकारी दी है। इस पोस्ट के साथ ही इसके लिए माफी भी मांगी है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने पोस्ट में बताया कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में पांच हजार और कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।मतलब साफ है की कई हजार और लोगों को अपनी नौकरी त्यागनी पड़ेगी। मार्क जकरबर्ग ने कहा कि हमने बेहद मुश्किल फैसला लिया है।
मार्क जकरबर्ग ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में बताया कि टेक ग्रुप में छंटनी की प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी होने की उम्मीद है, जबकि बिजनेस ग्रुप में इस साल मई तक पूरी हो सकती है। हालांकि, कुछ मामलों में ये छंटनी प्रक्रिया इस साल के आखिर तक पूरी हो सकतीं हैं।