Nirahua Akshra Singh Romance : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार निरहुआ (Nirahua) उर्फ दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और सेल्फी क्वीन अक्षरा सिंह (Akshra Singh) एक साथ खूब रोमांस करते देखे जा रहे हैं। जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में भोजपुरी फिल्म “दिलेर”(Diler) का एक सुपरहिट गाना “गाड़ी लोड हो गई” (Gadi Load Ho Gail) लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है।जिसमें अक्षय की खूबसूरती और अदाओं ने अच्छे अच्छों का बुरा हाल कर दिया है।

खुलेआम बगीचे में कभी पानियों के आसपास अक्षरा अपने कातिलाना अदाओं से निरहुआ को दीवाना बनाती देखी जा रही है। वही निरहुआ उनसे दूर दूर होते नजर आ रहे हैं। दोनों के इस जुगलबंदी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। पीले रंग के साड़ी में खुले बाल किए अक्षरा अपनी खूबसूरती और अदाओं से सबका दिमाग हिला दिया है। हर कोई इस गाने को बहुत इंजॉय कर रहा है। इस गाने को यूट्यूब चैनल पर वेव म्यूजिक नाम से अपलोड किया गया है। जहां इसने मिलियन व्यूज पार कर दिए हैं। इस गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने मिलकर गया हैं।

यूं तो यह गाना काफी पुराना है। लेकिन अब बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। इस गाने को लोग यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं। गाने में अक्षरा सिंह और निरहुआ की केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। यादी आपने अक्षरा सिंह और निरहुआ का या जबरदस्त गाना नहीं देखा तो अभी देखा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *