Bollywood Story: फिल्म इवेंट में भीड़ ने फाड़े इस मशहूर एक्ट्रेस के कपड़े, जानें क्या थी वजह

Bindiya Goswami Photos: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी को एक बार एक फैन की वजह से भीड़ में काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। फिल्म इवेंट में एक फैन की वजह से एक्ट्रेस के कपड़े फट गए थे।

Shekhar Gupta
Bollywood Story: फिल्म इवेंट में भीड़ ने फाड़े इस मशहूर एक्ट्रेस के कपड़े, जानें क्या थी वजह
Bollywood Story: फिल्म इवेंट में भीड़ ने फाड़े इस मशहूर एक्ट्रेस के कपड़े, जानें क्या थी वजह

Bindiya Goswami Movies: हिंदी सिनेमा में अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी के साथ एक फिल्म समारोह में बड़ा हादसा हो गया, जिससे उन्हें काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। बिंदिया (बिंदिया गोस्वामी फिल्म्स) ने खुद अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि एक फैन ने सरेआम उनके कपड़े फाड़ दिए थे।।।

भीड़ में फटे एक्ट्रेस के कपड़े!

बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami First Film) ने 2018 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वह फिल्म टक्कर के प्रीमियर के लिए कोलकाता गई थीं। उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

अभिनेत्री ने बताया, “उस प्रीमियर में एक फीता मखमली गाउन पहना था और वह अद्भुत लग रही थी। जैसे ही वह इवेंट में पहुंचीं, भीड़ में से किसी ने मेरा गाउन पीछे से खींच लिया और खींचते ही वह फट गया। गाउन फट जाने से एक्ट्रेस की पूरी पीठ दिखने लग गई।

बिंदिया (Bindiya Goswami Husband) ने इंटरव्यू में बताया था, ‘इस चीज से वह इतना घबरा गईं उन्हें कुछ समझ नहीं आया। तभी उनकी बहन पर्ल वहां आईं और उन्होंने संभाला।’ बिंदिया (Bindiya Goswami Vinod Mehra) ने इंटरव्यू में एक और फैन का किस्सा सुनाया था।

जिसमें उन्होंने बताया कि ‘एक फैन हर दिन उनके लैटर बॉक्स में चिठ्ठी डाल जाता था और उसमें लिखा होता अगर उससे शादी नहीं करोगी तो घर के डरवाजे पर जान दे देगा।।।एक्ट्रेस इन वाक्यों से खूब सहम गई थीं।

बिंदिया (Bindiya Goswami Husband) ने इंटरव्यू में बताया था, ‘वो इसे लेकर इतनी नर्वस थीं कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। तभी उसकी बहन पर्ल आई और उन्हें संभाला।

बिंदिया ((Bindiya Goswami Vinod Mehra) ने इंटरव्यू में एक और फैन की कहानी बताई, जिसमें उन्होंने कहा, ‘एक फैन रोज उनके लेटर बॉक्स में एक लेटर डालता था और उसमें कहता था कि अगर तुम उससे शादी नहीं करती हो, तो वह तुम्हारे घर के दरवाजे पर अपनी जान दे देगा। एक्ट्रेस इन वाक्यों से काफी डर गई थीं।

भीड़ में फटे एक्ट्रेस के कपड़े!
TAGGED:
Share this Article