वैसे तो दुनिया का हर इंसान अपने हिसाब से जीता है, खाता है पीता है और खेलता कूदता है, लेकिन जब बात किसी सेलिब्रिटी की आती है तो हर कोई ये जानना चाहता है की वो अपनी निजी जिंदगी में क्या खाते हैं क्या पहनते और कैसे रहते हैं।
भारत में खासतौर पर क्रिकेटर और बॉलीवुड के हीरो हिरोइन्स की जिंदगी में लोगों का खास दखल रहता है। आज हम उन्ही आदतों में से एक बुरी आदत के बारे में बात करने जा रहे हैं। आज हम बात करेंगे बॉलीवुड यानी बी टाउन्स की कुछ टॉप हिरोइन्स के सिगरेट पीने की आदत के बारे में।
बॉलीवुड में ज्यादातर हिरोइन्स को ये आदत नहीं होती लेकिन इनमें से कई ऐसी हसीनाएं हैं जिन्हें सिगरेट पीना पसंद हैं। इनमें से कइयों के लिए तो सिगरेट पीना एक बुरी लत बन चुकी है। हमारी इस लिस्ट में गुजरे जमाने से लेकर अब तक की हिरोइन्स के नाम शामिल हैं। बॉलीवुड की बहुत सारी हसीनाएं सिगरेट के कश भरती हैं, आइए आपको मिलवाते हैं कुछेक से…
कंगना रनौत
बॉलीवुड क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सिगरेट पीने की अपनी लत के बारे में खुलकर बात की है। आपने उन्हें बहुत बार फिल्मों में सिगरेट पीते देखा होगा, आपको बता दें की वो फिल्मों में भी असली सिगरेट पी रही होती हैं।

मनीषा कोइराला
मन फिल्म से अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाली मनीषा कोइराला एक चेन स्मोकर हैं। वो खुलेआम स्मोकिंग करती हैं और बड़ी बात ये है की वो ये बात किसी से छुपाती भी नहीं हैं।
करिश्मा तन्ना
बिग बॉस 8 की फाइनलिस्ट रहीं करिश्मा तन्ना को आप जानते होंगे, उन्हें भी स्मोकिंग की बुरी लत है। उनका राज तो बिग बॉस 8 के दौरान ही खुल गया था।
अमीषा पटेल
फिल्म गदर से सन्नी पाजी के साथ गदर मचाने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल का नाम भी इनमे शामिल है। एक्ट्रेस कई बार पर्दे पर सिगरेट पीती नजर आई थीं, इसके अलावा वह अपनी निजी जिंदगी में भी सिगरेट पीती हैं।
सुष्मिता सेन
आर्या वेब सीरीज और उसके बाद आईपीएल के पूर्व मालिक ललित मोदी के साथ नाम जुडने से देश में मशहूर हुई सुष्मिता सेन को बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस में से एक के तौर पर जाना जाता है। लेकिन वह भी सिगरेट के धुएं की शिकार हैं।

इनके अलावा भी हैं कई नाम
इन ऊपर दिए नामों के अलावा भी कई ऐसे नाम हैं जो हमेशा अपनी सिगरेट की लत का कारण चर्चा में रहे हैं इनमे कोंकणा सेन शर्मा, टॉप हीरोइन कजोल की माँ तनुजा का नाम सबसे आगे आता है। इसके अलावा बिग बॉस 8 में अपना जलवा दिखा चुकी सोनाली राऊत भी सिगरेट के कश लेती हैं।

ऐसी पक्की खबर है की रानी मुखर्जी को धूम्रपान करने की बहुत इच्छा रहती है और वो खूब कश लगाती हैं। आपने रानी को फिल्म बिच्छू में भी सिगरेट पीते देखा होगा। प्रियंका चोपड़ा भी अमेरिका में बने ब्रांडस की सिगरेट पीती हैं।

पुरानी हिरोइन्स में थी ये लत
आजकल की नौजवान पीढ़ी तो खैर बहुत आगे जा चुकी है नशे के मामले में लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की पहले की हिरोइन्स को भी ये लत रही है, इनमे मधुबाला से लेकर जया बच्चन और प्रवीण बॉबी तक का नाम आता है। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान भी सिगरेट फूँकती थी। डिम्पल कपाड़िया भी इस लिस्ट में आती हैं।