शाहरुख खान कि वो पहली सीढ़ी, जिसकी वजह से वो आज इस मुकाम पर है, पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली जामिया कॉलेज मे पढ़ने वाला एक स्टूडेंट मुंबई मे तक़दीर की तलाश मे पहुंचा था
लेकिन बन्दे मे लगन, मेहनत, आत्मबिस्वास और कुछ कर गुजरने का जज्बा कूट कूट कर भरी थी!
वो दौर 1980 का था ज़ब एक लड़का मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर कॉपी कलम स्टेशनरी की दुकान पर!
अपनी पहली नौकरी 400 रूपये महीने पर ज्वाइन किया… वो मुंबई मे उसकी दस्तक की शुरुआत थी!
ये भी देखें
उसी स्टेशनरी की दुकान पर उसकी मुलाक़ात नीता चंद्रा से हुई नीता धारावाहिक मे पर्दे के पीछे काम करती थी!
नीता ने कहा सुंदर हो, स्मार्ट हो, फराटेदार अंग्रेजी बोल लेते हो, धारावाहिक मे पर्दे के पीछे काम करोगे!
लड़का बोला काम क्या है!
नीता बोली सेट लगाना, सेट उजाड़ना और सेट की सफाई भी!
लड़का बोला पैसा क्या मिलेगी, नीता बोली 60 रूपये रोजाना… लड़का बोला डन!
वो उस लड़के की मंजिल की पहली सीढ़ी थी,
सेट पर काम करते करते धारावाहिक दिल दरिया मे डायरेक्टर निधि चोपड़ा को नये कलाकार की तलाश थी!…
ऑडिसन चल रहा था और लड़के ने एक छोटा सा रोल पा लिया.. वो मंजिल की दूसरी सीढ़ी थी!
धारावाहिक दिल दरिया मे लड़के की काम की सराहना हुई,, लड़के को दूसरा धारावाहिक मे बड़ा रोल और फिर कभी शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा !
