‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘बागी 2’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस के फैंस और दोस्त उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस मानी जाने वाली दिशा पाटनी का जन्म 13 जून 1992 को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था। सलमान खान, टाइगर श्रॉफ समेत कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं दिशा वास्तव में कभी भी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं।
दिशा पाटनी को शुरुआत में एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी। बचपन में वैज्ञानिक बनना चाहती थी यह अभिनेत्री उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है। लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने कॉलेज के दौरान मॉडलिंग शुरू की और ग्लैमर की दुनिया में एक बड़ा नाम बन गईं।दिशा ने अपना पहला फोटोशूट 17 साल की उम्र में कराया था। साल 2015 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म एड से की थी और उसी साल उन्हें तेलुगु इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक मिला। साल 2015 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘लोफर’ में एक्ट्रेस के काम को काफी पसंद किया गया और एक्ट्रेस को दर्शकों का खूब प्यार मिला.
सुशांत के साथ जमी थी जोड़ी-
‘लोफर’ की रिलीज के अगले ही साल दिशा को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिल गया। उन्होंने ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। पहली ही हिंदी फिल्म से एक्ट्रेस ने फैन्स का खूब ध्यान खींचा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि दिशा पाटनी सिर्फ 500 रुपए लेकर मुंबई आई थीं।