ऑस्कर्स में भारत की धूम, RRR के Naatu Naatu ने करवाई बल्ले बल्ले, जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड

95वें ऑस्कर अवार्ड्स में बजा भारत का डंका। इस बार के ऑस्कर्स समारोह में RRR के गाने Natu Natu की धूम रही और इसकी लाइव परफॉर्मेंस पर हॉलीवुड सितारों ने भी जमकर डांस किया। वहीं भारत के इस गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने भी पुरस्कार जीता है। पढ़िए शो के लाइव अपडेट्स।

Sweta Singh
ऑस्कर्स में भारत की धूम, RRR के Naatu Naatu ने करवाई बल्ले बल्ले, जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड
Naatu Naatu ने करवाई बल्ले बल्ले, जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड

95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स 2023 जबरदस्त आगाज के बाद टीवी और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लॉस एंजलिस में हो रहे इस अवॉर्ड शो में ढेरों हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों पहुंचे हैं।

ऑस्कर 2023 में भारतीय फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है। इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली RRR पहली भारतीय फिल्म थी। इस अवॉर्ड को जीतकर RRR ने भारत को गर्वित किया।

95वां ऑस्कर्स 2023 भारत के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। एक साथ दो बड़ी खबरों ने भारतीयों को झूमने का अवसर दिया है।

भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने अवॉर्ड जीता है और दूसरी बड़ी खबर ये है की RRR के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस अवॉर्ड सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर पहुंची हैं। समारोह में उनके लुक के भी खूब चर्चे हो रहे हैं।

बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड भारत के नाम

जैसा की हम बता चूकें हैं बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड RRR के गाने नाटू नाटू ने जीतकर इतिहास रच दिया है। म्यूजिक कम्पोजर एम एम कीरवानी ने समारोह में अपनी मजेदार स्पीच से सभी का दिल खुश कर दिया। इस गाने का नाम नाम जैसे ही विजेता के तौर पर घोषित हुआ पूरा डोल्बी थिएटर खुशी से झूम उठा।

ये रहे बाकी के अवॉर्ड विन्नर्स

बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले

फिल्म Women Talking को बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड मिला।

बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले

फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स ने बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जीता।

प्रेग्नेंट होने के बावजूद रिहाना ने दी जोरदार लाइव परफॉरमेंस

मार्वल फिल्म ब्लैक पैंथर-वकांडा फॉरेवर के गाने लिफ्ट मी अप को मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने लाइव परफॉर्म किया। इस दौरान सभी ने फिल्म के एक्टर दिवंगत चैडविक बोजमैन को याद किया। बता दें की चैडविक का निधन साल 2020 में कैंसर से जंग के बाद हुआ था। अपनी शानदार इमोशनल परफॉरमेंस के लिए रिहाना को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला।

इन्हे मिला ‘बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स’ अवॉर्ड

मशहूर हॉलीवूड एक्ट्रेस और डायरेक्टर एलिजाबेथ बैंक्स ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के अवॉर्ड को मजाकिया अंदाज में प्रेजेंट किया। इस अवॉर्ड को सुपरहिट फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने जीता। अवॉर्ड लेने स्टेज पर आई इस फिल्म की टीम को अपनी स्पीच पूरी नहीं करने दिया। इससे वहाँ मौजूद सभी लोग काफी निराश नजर आए।

ऑस्कर जीतने पर गुनीत मोंगा ने बोली ये बात

भारत की इंट्री रही शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने खुशी जाहिर की है। जानकारी के लिए आपको बता दें की ये भारत का पहला ऑस्कर है जो इस कैटेगरी में दिया गया है। गुनीत ने सभी का आभार जताते हुए महिलाओं को सपने देखने का मोटिवेशनल मैसेज दिया है। बता दें की इस फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की केटेगरी का अवॉर्ड मिला है।

नाटू नाटू की लाइव परफॉरमेंस पर झूमा पूरा हॉलीवुड

जैसे ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने नाटू नाटू गाने की लाइव परफॉरमेंस का ऐलान किया, दक्षिण भारत की सुपरहिट फिल्म RRR के इस गाने पर पूरा हॉलीवूड नाचने लगा।

भारतीय सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने इसे ऑस्कर 2023 के मंच पर लाइव परफॉरम कर सभी के रोंगटे खड़े कर दिए और स्टेज पर तहलका मचा दिया। और इस प्रकार इस गाने की परफॉरमेंस के दौरान बहुत सारे हॉलीवूड स्टार्स खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। इस गाने की लाइव परफॉरमेंस को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला।

नाटू नाटू की सफलता का पहले से पूरे देश को यकीन था

ऑस्कर्स 2023 में छाया दीपिका का फैशन

भारतीय मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर अपने लुक को शेयर कर दिया है। ब्लैक गाउन और डायमंड्स में सजीं दीपिका का लुक कमाल लग रहा है। दीपिका के फैंस इस लुक पर प्यार लुटा रहे हैं। कमेंट्स में फैंस ने एक्ट्रेस को गॉर्जियस, ब्रेथ टेकिंग और क्वीन बता दिया है।

Share this Article