मां मुझे मार रही थी, डैड चिल्ला रहे थे… कपड़े उतारने का वादा करने वाली पूनम पांडे ने खोला राज़

ये साल 2011 का समय था जब पूरा देश विश्व कप क्रिकेट के रोमांच में डूबा हुआ था और उसी समय एक लड़की के इस बयान ने तहलका मचा दिया की यदि भारत विश्व कप जीत जाता है तो वो अपने सारे कपड़े उतारकर सबके सामने डांस करेगी।

Geetika Pant
मां मुझे मार रही थी, डैड चिल्ला रहे थे… कपड़े उतारने का वादा करने वाली पूनम पांडे ने खोला राज़

आप निश्चित तौर पर पूनम पांडे को जानते होंगे, हाँ तब नहीं जानते होंगे जब उन्होंने साल 2011 में इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में कपड़े उतारने का बयान दिया था।

आज यानी 11 मार्च को पूनम 32 साल की हो रही हैं। लेकिन आज उनके जन्मदिन से पहले उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जहां उन्होंने वर्ल्ड कप कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की है। जैसा की हमने बताया की पूनम पांडे साल 2011 सबसे पहले उस समय चर्चा में आई, जब उन्होंने भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान एक ऐसा बयान दे दिया जो हाथोंहाथ खबरों में आ गया।

हालांकि उस समय सोशल मीडिया का इतना जोर नहीं था फिर भी ये बयान आग की तरह फैल गया था। पूनम ने अपने बयान में कहा था कि अगर इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है तो वो अपने कपड़े उतार देंगी। सच्चाई ये है की टीम इंडिया ने तो वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया लेकिन पूनम के कपड़े उतारने जैसी कोई भी खबर सुनाई नहीं दी।

हालांकि उसके बाद पूनम पांडे एक ऐसा नाम बन गई जिसने हमेशा सोशल मीडिया पर आग लगाए रखी अपने खुलेपन और अपने बेबाक अंदाज से। आपको इंटरनेट पर शायद ही कोई फोटो मिलेगी पूनम की जिसमे उसने सारे कपड़े पहन रखे हों।

क्यों दिया था पूनम ने ऐसा बयान

एफ़एम चैनल रेडियो मिर्ची को हाल ही में पूनम ने एक बयान दिया है। अपने इस बयान में उसने उस बयान देने के पीछे की सारी कहानी बताई है। पूनम ने कहा की ‘मैं तब 18 साल की थी और सोच रही थी कि मुझे अपनी लाइफ में करना क्या है?

मैंने सोचा चलो कुछ बड़ा करते हैं’। उस समय मैंने देखा की पूरे देश में क्रिकेट का माहौल है और इसके अलावा कहीं कोई और चर्चा नहीं है। मैंने सोचा, वाह बेटा, पूरी इंडिया क्रिकेट देखती है तो क्यों ना इस मौके का फायदा मशहूर होने के लिए उठाया जाए। जब पूनम से पूछा गया की क्या आपको क्रिकेट का नॉलेज है तो वो तपाक से बोली ‘बिल्कुल नहीं’।

उन्होंने साफ कहा की एक दो क्रिकेटर्स का नाम पता है? लेकिन मैं सबको नहीं जानती। बस मुझे ये करना था की चलो एक ऐसा स्टेटमेंट देते हैं और ये स्टेटमेंट ऐसा हो की पूरा इंडिया तो हिल ही जाए। पूनम ने कहा ‘और मैंने वो स्टेटमेंट दे दिया और इंडिया जीत भी गई।

पूनम पांडे हमेशा खबरों में रहने का मौका तलाश ही लेती हैं

मेरे घर मच गया था बवाल बोली पूनम पांडे

पूनम ने बताया की उनके इस स्टेटमेंट से घर में तूफान आ गया। मैं उसके बाद डर गई, समझ नहीं आ रहा था की अब क्या करूँ। मेरी मां मुझे थप्पड़ और लात से मार रही थी और मेरे डैड चिल्ला रहे थे। की ये ये तूने क्या कर दिया।

पूनम पांडे ने बताया क्यों करती हैं अपनी बॉडी का शो ऑफ

पूनम पांडे ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘मैंने कभी इस बारे में बात नहीं की, कोई मुझे अच्छे से नहीं जानता है, सभी बस यही जानते हैं कि मैं एक कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन हूँ जो हमेशा अपनी बॉडी शो ऑफ करना पसंद करती है।

पूनम ने साफ किया ‘हां मैंने ऐसा किया है क्योंकि मेरे पास और कोई ऑप्शन नहीं था’। मैं वहां पहुंचना चाहती जहाँ मुझे पहचान मिले, भले ही इसके लिए कोई भी रस्ता जाता हो।

उस समय बस मेरे दिमाग में बस यही ऑप्शन आया और मैंने कर दिया। बता दें की पूनम का अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे के साथ हुआ झगड़ा भी खूब सुर्खियां बटोर चुका है, लेकिन इसबारे में चर्चा फिर कभी।

TAGGED:
Share this Article