Haryanvi Dancer Sapna Choudhary : हरियाणा की मशूर डांसर सपना चौधरी को हर कोई जानता है। इनकी डांस और ठुमके लोगों के बीच काफी फेमस है। सपना ने हरियाणवी इंडस्ट्री में रागिनी कार्यक्रम से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। वही आज वो एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। हर कोई उनकी तरह बनना चाहता है। देश विदेश में भी सपना चौधरी ने अपने डांस का झंडा गढ़ा है। हर कोई इनकी अदाओं का कयाल है।

सपना चौधरी जब भी मंच पर आती हैं। भीड़ बेकाबू हो जाति है। लोगों के जुबान पर सपना का नाम गुंजने लगती है। ऐसे में इनका कोई भी डांस सोशल मीडिया पर जामकर वायरल हो जाता है। हल ही में सपना चौधरी का एक धमाकेदार डांस वीडियो सामने आया है। जिसमे उन्होंने येलो रंग का टाइट सूट पहना हुआ है।

इसके साथ ही उनके ठुमके और एक्सप्रेशन कहार ढाह रहे हैं। ये कार्यक्रम किसी शादी ब्याह का लग रहा है। जहां सपना चौधरी मंच पर जोरदार ठुमके लगते हुए नजर ए रही हैं। हरियाणवी गाना “टूना टूना” (Tunna Tunna) पर सपना चौधरी के जबरदस्त लटके झटके ने लोगों के बीच गदर मचा दिया है। यहां देखें एक झलक।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *