Web Series: ओटीटी पर मौजूद हैं हद से ज्यादा ये बोल्ड वेब सीरीज, बच्चों के सामने ना देखें ये वेब सीरीज

Bold Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) का चलन ज्यादातर कोरोना काल के समय से काफी हुआ है सिनेमाघरों को उस टाइम बंद कर दिए गए थें. तो इसी कारण से ज्यादा लोकप्रियता हासिल की हैं ओटीटी पर हर रोज एक से बढ़कर एक वेब सीरीज व फिल्में आपको देखने को मिलती है.
जिससे लोग घरो में बैठे-बैठें खूब आनद ले सकते है.OTT प्लेटफॉर्म के आने से कोरोना काल में सबसे ज्यादा फायदा उन हस्तियों को मिल रहा है, जो बॉलीवुड में बड़े ऑफर न मिलने के कारण अपनी पहचान को आगे नही बढ़ा रहे थे.
ओटीटी पर हर प्रकार की वेब सीरिज व फिल्मे आपको देखने के लिए इसपर मोजूद है. बहुत सी वेब सीरीज ऐसी भी हैं जिसमें हॉट सीन की भरमार बहुत ज्यादा की गई है. हम आपको कुछ ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहें हैं…
चॉल हाउस (Chawl House)
बता दे की उल्लू एप पर मोजूद वेब सीरीज चॉल हाउस (Chawl House) काफी ज्यादा चर्चा में है. इसमें बोल्ड सीन की खूब भरमार है. इस वेब सीरीज की कहानी दो बहनों की है, जिनका नाम टीना और मीना है और वे एक चॉल हाउस में रहती हैं.
मीना एक स्मार्ट लड़की है जो ऑफिस में काम करती है और टीना एक लापरवाह लड़की है जो काम नहीं करती है. राहुल को देखकर टीना उसे पसंद करती है. टीना और राहुल प्यार में पड़ जाते हैं. मीना भी राहुल को पसंद करने लगती है. टीना को राहुल के करीब देखकर मीना को जलन होती है. इसी के इर्दगिर्द इस वेब सीरीज की पूरी कहानी है.
ये भी पढ़ें –
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
- Web Series: फैमिली के साथ कतई ना देखें ये बोल्डनेस वेब सीरीज, निकाल देगी आपका पानी…
- Wedding Video: अमेरिकी दुल्हन ने लाल रंग का लहंगा पहन घरवालों के उड़ाए होश, ऐसे मारी दमदार एंट्री…
मटकी (Matki)
अगर हम बात करते आहें वेब सीरीज मटकी (Matki) की तो यह उल्लू एप की एक और बोल्ड वेब सीरीज है. यह वेब सीरीज बीते महीने 19 अगस्त को रिलीज हुई है. वेब सीरीज मटकी (Matki) के लीड रोल में प्रिया गामरे और अंकिता भट्टाचार्य है. इस सीरीज को आप भूल से भी परिवार के साथ देखने की गलती बिल्कुल न करें.
