Web Series: इन वेब सीरीज ने हर किसी का बढ़ाया तापमान, घर में हों अकेले तो ही देखें…

Web Series: आजकल लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. ओटीटी की दुनिया में कंटेंट की कोई सीमा नहीं है. इस प्लेटफ़ॉर्म पर आपको हर प्रकार की फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए मौजूद हैं.
ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर आपको कॉमेडी, फैमिली ड्रामा, एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर से अलग बोल्ड कंटेंट की भी काफी जमकर भरमार है. ओटीटी पर इतना बोल्ड कंटेंट उपलब्ध है कि आप पूरे परिवार के साथ बैठकर देख ही नहीं सकते.
यूं तो ओटीटी पर ऐसे कई एप हैं, जिन पर एक से बढ़कर एक बोल्ड वेब सीरीज उपलब्ध हैं, परंतु उल्लू एप का मुकाबला किसी से नहीं किया जा सकता. इस एप पर ऐसी-ऐसी वेब सीरीज हैं, जिनमें बोल्ड सीन और हॉट सीन के मामले में सारी हदें पार कर दी गई हैं. तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
सिसकियां पलंगतोड़ (Siskiyaan Palang Tod)
उल्लू एप की वेब सीरीज सिसकियां पलंगतोड़ (Siskiyaan Palang Tod) में हॉट सीन व बोल्ड सीन की भरमार है. यह वेब सीरीज अगस्त 2022 को रिलीज हुई है. हालांकि, इस वेब सीरीज को देखने के लिए आपको उल्लू एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसका हर एपिसोड 25 से 30 मिनट का होगा. एप पर शुरू के दो एपिसोड आप मुफ्त देख सकेंगे. उसके बाद के एपिसोड के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
ये भी पढ़ें –
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
- Web Series: फैमिली के साथ कतई ना देखें ये बोल्डनेस वेब सीरीज, निकाल देगी आपका पानी…
- Wedding Video: अमेरिकी दुल्हन ने लाल रंग का लहंगा पहन घरवालों के उड़ाए होश, ऐसे मारी दमदार एंट्री…
रसभरी (Rasbhari)
वेब सीरीज रसभरी (Rasbhari) भी काफी सुर्खियों में रही है. इस सीरीज को देखने के लिए आप अपने कमरें के दरवाजा अच्छी प्रकार से बंद कर लें. बॉलीवुड की काॅन्ट्रोवर्शियल एक्ट्रेसेज में से एक स्वरा भास्कर का अवतार रसभरी वेब सीरीज में एकदम अलग नजर आया.
इस सीरीज में टीचर बनीं स्वरा भास्कर ने कुछ ऐसी अदाएं दिखाईं और सींस किए जिन्हें देखने के बाद दर्शकों के होश उड़ गए हैं. आप इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
