Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद ने पहने ऐसे कपड़े, यूजर्स ने कहा ‘लंबा-लंबा घूंघट काहे को डाला’ Vairal Video

Urfi Javed Latest Look: उर्फी जावेद का अंदाज निराला है। ये हसीना कमाल के कपड़े पहनती है, लेकिन इस बार उर्फी जावेद ने ऐसे कपड़े पहनें है जिसमें ज्यादा हॉट दिखने के लिए तो सारी हदें ही पार कर दी।

Shekhar Gupta
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद ने पहने ऐसे कपड़े, यूजर्स ने कहा 'लंबा-लंबा घूंघट काहे को डाला' Vairal Video
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद ने पहने ऐसे कपड़े, यूजर्स ने कहा 'लंबा-लंबा घूंघट काहे को डाला' Vairal Video

Urfi Javed New Dress: उर्फी जावेद को आज के समय में दुनिया जानती है वो फैशन के मामले में आज इतनी आगे निकल चुकी है कि जितना फैशन करें उतना कम ही लगता है, लेकिन हर बार कुछ नया करने वाली उर्फी जावेद इस बार अपने फैंस के सामने नया ही लूक लेकर पेश हुई है।

जिसे देखने के बाद फैंस उन्हें देखते ही रह गए। हाल ही में उर्फी जावेद एक पार्टी में एक मुकुट सा पहनकर पहुँच गई थी। इतना ही नहीं इस बार तो उर्फी ने सारे फैशन को ही फैल कर दिया। आखिर हम ऐसा क्यों और किसलिए कर रहें आइए जानिए।

तो आपने देखा उर्फी जावेद (Urfi Javed) का अनोखा अंदाज। आज उर्फी कुछ ऐसा ही नजर आईं। जहां एक बार पैपराजी ने भी उन्हें देख लिया था। अपनी सफेद ब्रालेट और पैंट में, उर्फी हमेशा की तरह बोल्ड थी, लेकिन उसके सिर में घंटी बज गई। उर्फी ने नीले रंग का लॉन्ग ट्रेल विग पहना हुआ था। और ये अंदाज सबकी समझ से परे था। अब ऐसा ही अजीब लुक होगा तो यूजर्स के कमेंट्स आने ही थे।

यूजर्स के मजेदार कमेंट

यूजर्स ने इस वीडियो पर खूब कमेंट किए। एक ने लिखा- ‘वो अकेली है जो मेट गाला-मेट गाला खेलती रहती है।’ वहीं दूसरे ने कमेंट किया: ‘तुमने लंबा घूंघट क्यों पहना?’ ‘ वहीं तीसरे ने लिखा- ‘इतने गंदे कपड़े पहनने के बाद इंसान मुंह ही छिपाएगा’

हाल ही में लोग उर्फी के अंदाज की तारीफ करने लगे। कुछ इवेंट्स में भी उर्फी के लुक को सराहा गया।हाल ही में उर्फी को डिजाइनर संदीर खोसला और अबु जानी के इवेंट्स में क्राउन पहने देखा गया, हालांकि लोगों को उनका ये अंदाज काफी पसंद आया। लेकिन इस बार लोगों को ये आइडिया पसंद नहीं आया।

यहाँ देखें वीडियो

जो भी हो, उर्फी को इस लोकप्रियता का फायदा मिल रहा है। उन्हें बड़े रियलिटी शो के ऑफर मिल रहे हैं। कहा जाता है कि हसीना को खतरों के खिलाड़ी और लॉकअप के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन दोनों ही शो ठुकरा दिए गए। वो किसी और बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं।

Urfi Javed New Dress:
Share this Article