Web Series: फैमिली के साथ कतई ना देखें ये बोल्डनेस वेब सीरीज, निकाल देगी आपका पानी…

Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म आपको एक से बढ़कर एक वेब सीरिज व फिल्में देखने के लिए मिल जाएगी. आजकल लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरिज को देखना पसंद करते हैं. क्योंकि इसमें काफी हॉट सीन देखने के लिए मिल जाते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसी ही वेब सीरीज (Web Series) की तलाश कर रहे हैं तो यहां कुछ मजेदार और बेस्ट कंटेंट की लिस्ट बताई जा रही है.
इन वेब सीरिज में हॉटऔर बोल्ड सीन का तड़का लगाकर की कहानी को जबरदस्त बनाया गया है. इन वेब सीरीज में क्राइम, सस्पेंस, थ्रिल के साथ बोल्ड कंटेंट सभी का मिक्स डोज मिलता है. आइए, लिस्ट पर एक बार नजर डालते हैं.
इश्कियापा (Ishqiyapa)
वेब सीरिज इश्कियापा (Ishqiyapa) पार्ट 2 का ट्रेलर लेकर आ गया है. इसे आप फैमिली के साथ कतई देखने की कोशश मत करना वरना आप शर्म से तार तार हो जाएंगे. ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक टीजर और छात्र प्यार में पड़ जाते हैं और दोनों के बीच काफी हॉट सीन्स भी फिल्माएं गए हैं.
एक थी बेगम (Ek Thi Begum)
वेब सीरीज ‘एक थी बेगम’ (Ek Thi Begum) का नाम भी शामिल है. एमएक्स ऑरिजिनल सीरीज ‘एक थी बेगम’ (Ek Thi Begum) सच्ची घटनाओं पर आधारित है. वेब सीरीज में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए एक पूरे आपराधिक सिंडिकेट के साथ खिलवाड़ करती है. इस वेब सीरीज में भी बोल्ड और इंटिमेट सीन्स की भरमार है.
ये भी पढ़ें –
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
- Web Series: फैमिली के साथ कतई ना देखें ये बोल्डनेस वेब सीरीज, निकाल देगी आपका पानी…
- Wedding Video: अमेरिकी दुल्हन ने लाल रंग का लहंगा पहन घरवालों के उड़ाए होश, ऐसे मारी दमदार एंट्री…
ये काली-काली आंखें (Yeh Kaali Kaali Ankehin)
वेब सीरिज “ये काली-काली आंखें” (Yeh Kaali Kaali Ankehin) की कहानी क एबारे में बता दे आपको की यह सीरिज लव, धोखा और क्राइम पर अधारित है. नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज में राजनीतिज्ञ की बेटी अपने लवर से शादी करने के लिए किसी भी हद तक चली जाने को तैयार हो जाती है. इस वेब सीरिज में कई बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं. अगर आप इस सीरीज को फैमिली के साथ देखने का प्लान बना रहे हैं तो इसे जरूर कैंसिल कर दें.
