Web Series: हद से बढ़कर बोल्डनेस की भरमार है इन वेब सीरीज में, किसी के सामने ना करें क्लिक

Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) की जबसे एंट्री हुई है तब से दर्शकों ने खूब आनंद लिए हैं. कोई भी फिल्म व वेब सीरीज देखने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नही घर पर बैठे-बैठे मन चाही वेब सीरीज व फिल्मों का भरपूर आनंद ले सकते हैं.
सबसे ज्यादा बोल्ड कंटेंट वाली वेब सीरीज खूब जोर पकड़ रही हैं. पहले अगर किसी फिल्म में बोल्ड सीन होते थे तो उसपर सेंसर की कैंची चल जाती थी लेकिन जब से ओटीटी (OTT) चलन हुआ है तब से चीजें काफी बदल गई हैं.
सेंसर की ओटीटी पर रोक नहीं है, यही कारण है कि भाषा से लेकर सीन्स तक में किसी भी सीमा तक पहुंचा जा सकता है. इसी कारण से सबसे ज्यादा लोगों ने OTT की तरफ रुख कर लिया है. आप भी बोल्ड कंटेंट देखने के शौकीन हैं तो यहां मौजूद लिस्ट पर एक बार नजर जरूर डाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें –
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
- Web Series: फैमिली के साथ कतई ना देखें ये बोल्डनेस वेब सीरीज, निकाल देगी आपका पानी…
- Wedding Video: अमेरिकी दुल्हन ने लाल रंग का लहंगा पहन घरवालों के उड़ाए होश, ऐसे मारी दमदार एंट्री…
लवली मसाज पार्लर (Lovely Massage Parlor)
वेब सीरीज लवली मसाज पार्लर (Lovely Massage Parlor) साल 2021 में आई उल्लू एप की इस सीरीज में भी काफी जमकर हॉट सीन दिए हुए हैं. यह सीरीज बोल्डनेस के मामले में किसी से पीछे नहीं है.
इस वेब सीरीज की कहानी एक ऐसी लड़की की कहानी के बारे में दर्शाया गया है. जिसके पिता नहीं हैं और मां काफी बीमार रहती है. उसका भाई एक नंबर का आवारा है. ऐसे में घर का खर्च और मां के इलाज के लिए पैसों का इंतजाम उसे ही करना होता है. इन्हीं कारणों से वह एक मसाज पार्लर में काम करती है.
फोर मोर शॉट्स (four more shots)
बता दे की हाल ही में अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स (four more shots) का तीसरा सीजन रिलीज हुआ है. इनका पहला सीजन व दूसरा सीजन भी काफी हिट रहा था. इस वेब सीरीज में चार लड़कियों की कहानी दिखाई गई है. जो अपनी खुशी पाने के लिए हरदम किसी ने किसी की तलाश में रहती हैं. इस सीरीज में काफी हॉट सिन की भरमार की गई है.
