Web Series: OTT पर मौजूद ये वेब सीरीज बोल्ड सीन से मचा चुकी सनसनी, देखने वालों के छूटे पसीने

Web Series: दिनों-दिन ओटीटी का चलन बढता ही जा रहा है. इन दिनों लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करते है. इसका भी एक अलग ही क्रेज है. ओटीटी प्लेटफोर्म की दुनिया में आपको हर तरह की फिल्में व वेब सीरीज मिल जाएंगी.
कई तो आप परिवार के साथ देख सकते है. लेकिन बहुत सी वेब सीरीज ऐसी भी हैं जिन्हें आप भूलकर भी अपने परिवार वालों के साथ नही देख सकते हैं. कुछ ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहें हैं…
शोर (Shor)
अगर बात करे वेब सीरीज शोर (Shor) को देखने के बाद आप समझ ही गए होंगे की इस सीरीज में किस हद तक बोल्ड सीन्स को फिल्माए गए होंगे. ये वेब सीरीज उल्लू एप पर रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें –
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
- Web Series: फैमिली के साथ कतई ना देखें ये बोल्डनेस वेब सीरीज, निकाल देगी आपका पानी…
- Wedding Video: अमेरिकी दुल्हन ने लाल रंग का लहंगा पहन घरवालों के उड़ाए होश, ऐसे मारी दमदार एंट्री…
चरित्रहीन (Charitraheen)
वेब सीरीज चरित्रहीन (Charitraheen) एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम की जाने वाली बोल्ड सीरीज में से एक मानी जाती है, जिसे परिवार के साथ भूलकर भी देखने की गलती मत कर बैठना.
इस सीरीज में बोल्ड सीन्स की भरमार है और कुछ सीन्स तो ऐसे हैं, जिनमें अश्लीलता की सभी हदें पार हो गई हैं. आपको बता दें ये वेब सीरीज अपने बोल्ड सीन्स और कंटेट के लिए ही जानी जाती है.
गंदी बात (Gandii Baat)
वेब सीरीज गंदी बात (Gandii Baat) ने सबको हिला कर रख दिया था. फ्लोरा सैनी और अवनेशी जैन ने ‘गंदी बात’ वेब सीरीज में एक दूसरे के साथ काफी बोल्ड सीन्स दिए थे. इसको लेकर काफी चर्चा भी हुई थी.
