साल का मार्च का महीना आधा बीत चुका है, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने से जनता के मनोरंजन में कोई कमी नहीं है। मैं आपको बता दूं कि आपका आने वाला वीकेंड भी ऐसे ही गुजरेगा।
जी हां, इस आने वाले वीकेंड में भी थोड़ी मस्ती होगी। इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सीरियल और फिल्में रिलीज होंगी, जिनमें रॉकेट बॉयज का नया सीजन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की सीरीज ‘पॉप कौन’ शामिल है। आइए यहां देखें पूरी लिस्ट…
पॉप कौन
सतीश कौशिक के निधन के कुछ दिन बाद उनकी वेब सीरीज ‘पॉप कौन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है, ये दुख तो खैर हमेशा रहेगा की कौशिक आज हमारे बीच नहीं हैं। ये कॉमेडी ड्रामा सीरीज, डिज्नी हॉट स्टार पर 17 मार्च को स्ट्रीम होगी। इस वेब सीरीज में सतीश कौशिक के अलावा कुणाल खेमू, राजपाल यादव, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार दिखाई देंगे।
रॉकेट बॉयज 2
साइंस से जुड़ी असली घटना पर आधारित ‘रॉकेट बॉयज’ का दूसरा सीजन आज रात यानी 16 मार्च के दिन रिलीज होने वाला है। पहले सीजन की ही तरह इस वेब शो का दूसरा सीजन भी सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा। इस सीरीज में दक्षिण के सुपरस्टार धनुष के अलावा जिम सरभ, इश्वाक सिंह, अर्जुन राधा कृष्ण और रेजिना कासांद्रा भी नजर आएंगे।

कुत्ते
‘पॉप कौन’ और ‘रॉकेट बॉयज’ के साथ-साथ इस हफ्ते बॉलीवुड की ठीक ठाक कमाई कर चुकी फिल्म ‘कुत्ते’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। आपको जानकारी के लिए बता दें, अर्जुन कपूर, नसीरूद्दीन शाह और तब्बू की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आज के ही दिन यानी 16 मार्च के दिन रिलीज होगी।

वाथी
दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की भी इस फिल्म की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंट्री होने जा रही है। जी हां सही सुना आपने, सुपरस्टार धनुष की फिल्म ‘वाथी’ 17 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
