Top Web Series: इन वेब सीरीज को आप परिवार के साथ देख लें सकते हैं आनंद, दिल को छू लेगी पूरी कहानी..

Top Hindi Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज देखने का क्रेज दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस प्लेटफॉर्म्स पर आपको एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देखने के लिए मिल जाएगी. अगर आप अपनी फैमली के साथ देखने वाली वेब सीरीज को सर्च कर रहें हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दो वेब सीरीज के बारे में बता रहें हैं.
अगर आप भी वेब सीरीज के शौकीन हैं और अक्सर कोई न कोई कंटेंट स्ट्रीम करते हैं तो आपको ये इमोशनल हिंदी वेब सीरीज देखनी चाहिए. इनकी कहानी ऐसी है कि बिना इमोशनल होए आप इसे पूरा नहीं देख सकते. इन वेब सीरीज की स्टोरीज आपको अंदर तक झकझोर कर रख देगी.
पंचायत (Panchayat)
अमेजन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत (Panchayat) लोगों के दिलो पर काफी तहलका मचा चुकी हैं. अब तक पंचायत वेब सीरीज के 2 सीजन आ चुके है और दोनों ही काफी हिट हुए हैं. यह सीरीज किसी ने ना देखी हो सायद ही कोई बचा होगा. अगर नही भी देखी है तो यह वेब सीरीज देख लीजिए.
इसमें कॉमेडी का तड़का और इमोशनल सीन्स आपको रुलाकर रख देंगी. इस सीरीज का एक सीन ऐसा है, जिसे देखने के बाद मजबूत से मजबूत इंसान भी पिघलकर रह जाएगा. आंखों में आंसू आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें –
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
- Web Series: फैमिली के साथ कतई ना देखें ये बोल्डनेस वेब सीरीज, निकाल देगी आपका पानी…
- Wedding Video: अमेरिकी दुल्हन ने लाल रंग का लहंगा पहन घरवालों के उड़ाए होश, ऐसे मारी दमदार एंट्री…
गुल्लक (Gullak)
वेब सीरीज गुल्लक (Gullak) सोनी लिव (SonyLIV) की पॉपुलर मानी जाती है. इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. मिडिल क्लास फैमिली की लाइफ पर बनी इस सीरीज की कहानी में घर का बड़ा नौकरी के लिए किस तरह जद्दोजहद करता है, उसका ताना-बाना बुना गया है.
इस वेब सीरीज में आपको कॉमेडी का डोज भी देखने के लिए मिलेगा और फैमिली बॉन्डिंग भी. लेकिन वेब सीरीज कई-कई बार आपको इमोशनल भी करेगी. यह वेब सीरीज आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.
