Gori Nagori: इस हरियाणवी गाने पर राजस्थानी छोरी ने किलर डांस मूव्स से गिराई बिजलियां, ठुमकों से हिलाया पूरा हरियाणा

Gori Nagori Dance Video: डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) राजस्थान की रहने वाली है और अपने डांस मूव से लोगों को मदहोश कर देती है. इनके डांस प्रोग्राम कहीं भी हो सब जगहें पर तहलका मचा देते हैं. उनके डांस पर आज भी लोग थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं.
गोरी नागोरी (Gori Nagori) राजस्थान में ही नही बल्कि पुरे हरियाणा में अपने डांस से कहर ढा देती है. हाल ही में डांसर का एक वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गोरी नागोरी, जो इस वक्त ‘बिग बॉस’ में अपने नाम की धूम मचा रही हैं.
डांसर ने इंटरनेट पर मचा रखी है खलबली
गोरी नागोरी जब मंच पर डांस करने पहुंचती है तो लाखों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है. इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि सोशल मीडिया पर रोज ही इनका कोई न कोई डांस वीडियो धूम देता है.
ये भी पढ़ें –
- Renu Sheoran ने लचकती कमर से मचाया गदर, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
- Rashifal 30 November 2022: सितारों के हिसाब से क्या कह रही है आप की राशि, जानिए किन को रहना है सावधान
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
गोरी नागोरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस वीडियो को शेयर किया है. यह वीडियो शेयर होते ही तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो में गौरी ने सफेद रंग का सलवार सूट पहना हुआ है जिसमें वह कहर लग रही हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में ‘आंख्या का यो काजल’ गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाए हैं. गोरी नागोरी सफेद सूट में काफी खुबसूरत लग रही है और लोग उनके हुस्न पर मर मिट रहे हैं. स्टेज पर यह हसीना अपने जलवों का जादू बिखेर रही हैं लोग इनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.