Gori Nagori Video: Gori Nagori छोटी सी बो’ल्ड ड्रेस पहन बॉयफ्रेंड के हाथों में हाथ डाले हुए आई नजर

Gori Nagori Bigg Boss 16: गोरी नागोरी (Gori Nagori) सोशल मिडिया पर काफी सुर्खियां में रहती है. इनके लुक के लाखों फैंस दीवाने हैं. बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में हरियाणा की शकीरा के नाम से जाने वाली गोरी नागोरी (Gori Nagori) जब तक रहीं उन्होंने खूब सुर्खियां बंटोरीं.
अपनी अदा और अंदाज से उन्होंने अपनी फैन फोलोइंग भी खूब बढ़ाई लेकिन छठे हफ्ते उन्हें बिग बॉस से घर से बेघर होना पड़ा. कम वोट मिलने के चलते वो घर से बाहर आ गईं. उनके साथ प्रियंका और सौंदर्या नॉमिनेट थीं लेकिन सबसे कम वोट गोरी नागोरी को ही मिले.
हालांकि खेल से बाहर होकर भी गोरी नागोरी को कोई मलाल नहीं है बल्कि वो घर से खुशी-खुशी बाहर निकलीं और अब काफी खुश भी दिखाई दे रही हैं.
हॉट अवतार में नजर आई गोरी
घर से बाहर आने के बाद गोरी नागोरी (Gori Nagori) के अंदाज में पहले से काफी ज्यादा फर्क नजर आ रहा है. अब वो काफी बदली-बदली सी नजर आने लगी हैं. पहले से भी ज्यादा हॉट हो चुकीं गोरी की लेटेस्ट वीडियो देख लोगों को बमुश्किल ही यकीन हो रहा है.
इस वीडियो में गोरी में बॉयफ्रेंड सनी चौधरी के हाथों में हाथ डाल सड़की पर टहलती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं उनकी अदा ही नहीं अंदाज भी कमाल है. गोरी ब्लैक कलर की छोटी सी थाई स्लीट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. अब उनके इस अंदाज के चर्चे भी खूब हो रहे है.
ये भी पढ़ें –
- Renu Sheoran ने लचकती कमर से मचाया गदर, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
- Rashifal 30 November 2022: सितारों के हिसाब से क्या कह रही है आप की राशि, जानिए किन को रहना है सावधान
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
डांसर जल्द करने वाली हैं शादी
खबर है कि घर से निकलने के बाद गोरी अपनी शादी की तैयारियों में जुटी हैं. वो जल्द ही सनी चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सनी और गोरी एक दूसरे को काफी टाइम से जानती हैं और जब तक गोरी घर में रहीं तब तक सनी बाहर से उन्हें सपोर्ट करते रहे थे.

अब चूंकि गोरी घर से बाहर हैं लिहाजा दोनों एक दूसरे के साथ खूब टाइम बिताते नजर आते हैं. अक्सर अपनी वीडियो सनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं. गोरी नागोरी को बचपन से ही डांस का शौक था लिहाजा परिवार के खिलाफ जाकर उन्होंने परफॉर्मर बनने का फैसला किया और आज वो हरियाणा की शकीरा के नाम से जाने जाती हैं.