Haryana News: डेरा प्रमुख राम रहीम पर दर्ज हुई जालंधर में एक और FIR, जानिए क्या है मामला

Sirsa News: डेरा सच्चा सौदा जालंधर में अपने गुरु पर दर्ज हुई एफआईआर के खिलाफ पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में पहुंच चुका है। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा का दावा है कि उनके पिता जी खिलाफ तथ्यों के उलट झूठी एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

Sweta Singh
Haryana News: डेरा प्रमुख राम रहीम पर दर्ज हुई जालंधर में एक और FIR, जानिए क्या है मामला
Haryana News: डेरा प्रमुख राम रहीम पर दर्ज हुई जालंधर में एक और FIR, जानिए क्या है मामला

पंजाब के जालंधर में पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गुरुवार को जालंधर के पतारा थाने में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। डेरा सच्चा सौदा ने इस प्राथमिकी के खिलाफ अब पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

जालंधर में दर्ज प्राथमिकी के खिलाफ डेरा सच्चा सौदा ने बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। डेरा सच्चा सौदा का दावा है कि तथ्यों के विपरीत उनके खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कोर्ट में दायर अपील में डेरा सच्चा सौदा ने कहा कि जिस वीडियो के आधार पर राम रहीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, उससे छेड़छाड़ की गई है।

डेरा सच्चा सौदा ने कहा कि जिस वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई, उस वीडियो को पूरा नहीं देखा गया, बल्कि आधा अधूरा बयान सुनकर एफआईआर दर्ज की गई। बता दें कि हाईकोर्ट इस अर्जी पर कुछ समय में विचार करेगा।

तथाकथित बाबा राम रहीम पर पहले से ही कई सारे मुकदमे चल रहे हैं ऐसे में उसकी मुश्किल बढ़ना तय है

क्या है पूरा मामला

7 मार्च को जालंधर के पात्रा थाने में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने रविदास टाइगर फोर्स पंजाब के प्रमुख जस्सी तल्हान की शिकायत पर आईपीसी की धारा 295ए के तहत मामला दर्ज किया है।

राम रहीम पर गुरु रविदास और कबीर दास महाराज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। जालंधर देहात पुलिस के एसपीडी सरबजीत सिंह बाहिया ने कहा कि गुरमीत राम रहीम ने अपने यूट्यूब चैनल पर रविदास और कबीर महाराज के खिलाफ भद्दी टिप्पणी की थी।

गौरतलब है कि राम रहीम पर पहले भी रेप जैसे संगीन आरोप लग चुके हैं और वह सजा भी काट रहा है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम यौन शोषण और साध्वियों की हत्या के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, जबकि हनीप्रीत डेरा की प्रभारी हैं।

Share this Article