High Demand Bus Corridor with Metro: भले ही मोहाली-पंचकूला और चंडीगढ़ में मेट्रो चलाने की चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा से मंजूरी मिल गई है. लेकिन शहर को पूरी तरह से खोदना ना पड़े और इसके लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति को सुधारने के लिए ट्राईसिटी में 7 ‘हाई-डिमांड बस कॉरिडोर’ की योजना पर काम चल रहा है. गुरुवार को पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित की अध्यक्षता में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान समेत दोनों राज्यों के मुख्य सचिव व अन्य की एक उच्चस्तरीय बैठक हुई.
इस तरह से होंगे हाई-डिमांड बस कॉरिडोर रूट
इन कॉरिडोर से शहर के महत्वपूर्ण व व्यस्त संस्थानों (स्थानों) को जोड़ा जाएगा. ये कॉरिडोर्स वो रुट होंगे जहां लोगों को सबसे ज्यादा ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है. इन जगहों पर बसों के ट्रिप बढ़ाए जाने की प्लानिंग चल रही है. हर 10 मिनट के बाद रियल टाइम डिस्प्ले के साथ बस आएगी. यहां मिनी-बसों को शुरू किया जाएगा जिसके बाद हर 10 मिनट में यहां से बस निकलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि लोग अपने निजी वाहनों की छोड़कर बसों में सफर करने को प्राथमिकता देंगे.
इन हाई डिमांड बस कॉरिडोर पर होगा काम
जानकारी के अनुसार, 12 किलोमीटर लंबा हाई डिमांड बस कॉरिडोर PGI से ISBT, सेक्टर 5, पंचकूला तक बनाया जाएगा. वहीं दूसरा कॉरिडोर PGI/डड्डूमाजरा से ISBT, जीरकपुर तक 17 किलोमीटर, ISBT 17से ISBT खरड़ तक 19 किलोमीटर लंबा बस कॉरिडोर, ISBT 43 से ISBT, सेक्टर 5 पंचकूला तक 16 किलोमीटर कॉरिडोर बनाए जाने का प्रस्ताव है.
दूसरी ओर प्रशासन का बस ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और मजबूत करने के लिए मनीमाजरा और ISBT, सेक्टर 87 में नए बस टर्मिनल्स का भी प्रस्ताव है. मौजूदा समय में सेक्टर 17 और सेक्टर 43 समेत सेक्टर 5 में बस टर्मिनल्स हैं. वहीं प्रशासन का रायपुर कलां, खुड्डा लाहोरा के पास और धनास के पास CTU बस डिपो बनाए जाने का प्रस्ताव है.
ट्राइसिटी में मेट्रो पर इतने करोड़ होंगे खर्च
ट्राइसिटी में दो फेज में मेट्रो और तीन फेज में अन्य सभी काम पूरे करने हैं. मेट्रो का कुल खर्च 7680 करोड़ रुपये प्रस्तावित है लेकिन हरियाणा के सुझाव के बाद कई मेट्रो स्टेशन बढ़ जाएंगे. इससे मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत भी बढ़ जाएगी. हालांकि राइट्स के सभी सुझावों को लागू करने में केंद्र सरकार, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के करीब 10,570 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें 60 फीसदी पैसा केंद्र और 40 फीसदी चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा देंगे.
रेल अंडरब्रिज पर भी होगा काम
प्रशासन की नई मोबिलिटी योजना में रेल अंडरब्रिज को लेकर भी प्रस्ताव है. तीन अंडरब्रिज में से एक दरिया रोड पर मनीमाजरा में रेलवे कॉलोनी के पास मौली जागरण रोड की तरफ, एक बलटाना में और एक आदर्श नगर, मनीमाजरा में चंडीगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर होगा. वर्तमान में रेल अंडरब्रिज इंडस्ट्रियल एरिया में मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा, विकास नगर और सीटीयू डिपो के पास है.