पकड़ा गया PMO अधिकारी बनकर घूमने वाला ठग किरण पटेल, 15 दिन की न्यायिक हिरासत, पत्नी बोली वो बेकसूर

खबर है की ठग किरण पटेल ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का एक शीर्ष अधिकारी बताकर जम्मू-कश्मीर में शीर्ष अधिकारियों के साथ कई बैठकें की थीं। कल शाम शुक्रवार को ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

Sweta Singh
पकड़ा गया PMO अधिकारी बनकर घूमने वाला ठग किरण पटेल, 15 दिन की न्यायिक हिरासत, पत्नी बोली वो बेकसूर
पकड़ा गया PMO अधिकारी बनकर घूमने वाला ठग किरण पटेल, 15 दिन की न्यायिक हिरासत, पत्नी बोली वो बेकसूर

बहुचर्चित किरण पटेल को कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस ठग ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का एक शीर्ष अधिकारी बताकर जम्मू-कश्मीर में शीर्ष अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें की थीं। शुक्रवार शाम को ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने मामले की तुरंत सुनवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

जम्मू एंव कश्मीर के श्रीनगर के निशात पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, किरण पटेल इस पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र और कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में गतिविधियों में शामिल रहा था।

पकड़े जाने से पहले तक उसने सरकारी आतिथ्य (Official Hospitality) का बखूबी आनंद लिया। सरकार की और से ही उसे एक निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और एक लक्जरी होटल में कमरा भी दिया गया था। ठग किरण पटेल पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि किरण भाई पटेल के रूप में पहचाने जाने वाले कथित ठग ने खुद को पीएमओ में एडीश्नल डायरेक्टर के पद पर तैनात बताया था। सूत्रों ने युवापोर्टल को बताया कि किरण पटेल पिछले साल अक्टूबर से कश्मीर घाटी का दौरा कर रहा था। अपनी गिरफ़्तारी पहले वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब उरी में कमान पोस्ट से होते हुए श्रीनगर के लाल चौक तक पहुंचा था।

पत्नी बोली वो बेकसूर

पीएमओ का शीर्ष अधिकारी बताकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा में सेंध लगाने वाले किरणभाई पटेल के मामले में अब उनकी पत्नी का रिएक्शन सामने आया है। उसकी पत्नी ने कहा कि उनके पति इंजीनियर हैं और विकास कार्य के संबंध में जम्मू-कश्मीर गए थे। अपने पति पर भरोसा जताते हुए कहा कि वो कभी कुछ गलत नहीं कर सकते।

किरणभाई नाम के इस ठग की पत्नी मालिनी पटेल का कहना, “मेरे पति इंजीनियर और मैं डॉक्टर हूं। वो कुछ भी गलत नहीं कर सकते। मेरे पति वहां विकास कार्य के लिए गए हुए थे। और इसके अलावा उनका कोई मकसद नहीं था। मुझे पता है की उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। वहां हमारे वकील भी हैं, जो कि इस मामले को देख रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वो कभी किसी के साथ गलत नहीं करेंगे”।

देखिए ठग किरण कैसे सरकारी सुविधा का लाभ ले रहा है

अमित शाह से लेकर कुमार विश्वास तक के साथ फोटो हो रही वायरल

ठग किरण की एक के बाद एक फोटो वायरल होती जा रही हैं। एक फोटो में वो गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी नजर आ रहे हैं। एक और वायरल फोटो में वो आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के साथ भी नजर आ रहे हैं। इससे पहले ट्विटर पर एक कॉंग्रेस के लोकल नेता ने आरोप लगाया की सारे ठग गुजरात से ही क्यों होते हैं। जाहीर है वो अमित शाह और बीजेपी को निशाना बना रहा होगा।

वायरल फोटो
Share this Article