नई दिल्ली: मोटोरोला (Motorola) ने बाजार में अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra लॉन्च कर दिए हैं। हालांकि अभी कंपनी ने इन्हें चीनी बाजार में उपलब्ध कराया है। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को फ्लैगशिप प्रोसेसर, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले और 12GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है। आइए इन दोनों स्मार्टफोन के बारे कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- ये है Google Pay पर UPI पेमेंट करने का तरीका, यहां मिनटों में समझें पूरा प्रोसेस
Motorola Razr 40 Ultra and Razr 40 Price
कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन में घरेलू बाजार में पेश किया है। Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन को फेंग्या ब्लैक, आइस क्रिस्टल ब्लू और मैजेंटा शेड्स कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इसकी शुरूआती कीमत 5,699 चीनी युआन (करीब 66,000 रुपये) तक है।
कंपनी ने Motorola Razr 40 को एज्योर ग्रे, चेरी पाउडर और ब्राइट मून व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ उतारा है। इसकी शुरूआती कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब 46 हजार रुपये तक है। वैसे बता दें कि कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Motorola Razr 40 Ultra and Razr 40 Specification and Features
कंपनी ने Motorola Razr 40 Ultra and Razr 40 में 1,056×1,066 पिक्सल रेजोल्यूशन, 165 Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.9 इंच का फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले HDR10+ डिस्प्ले दिया है। प्रोसेसर के तौर पर Motorola Razr 40 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया है। वहीं Motorola Razr 40 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट दिया है।
Motorola Razr 40 Ultra and Razr 40 Camera and Battery
कैमरे की बात करें तो Motorola Razr 40 Ultra में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। साथ ही ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट मिलता है। वहीं Motorola Razr 40 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
इसे भी पढ़ें- 29 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है Oppo का 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, जल्दी करें ऑफर का समय सिमित
बैटरी बैकअप के लिए Motorola Razr 40 Ultra में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,800mAh की बैटरी दी है। वहीं Motorola Razr 40 में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh बैटरी दी है। दोनों में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसी के साथ Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 के साथ वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 की रेटिंग भी मिलती है।