Sapna Choudhary Pregnant: क्या सचमुच सपना चौधरी दूसरी बार बनने वाली हैं मां? बेबी बम्प वाली फोटोज हो रही वायरल

Sapna Choudhary Pregnant Baby Bump Photo: हरियाणा की महशूर डांसर, सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज कौन नही जानता है. सपना जब डांस करने के लिए स्टेज पर कदम रखती है तो सोशल मीडिया पर एक दम से तहलका मच जता है.
सपना सोशाल मिडिया पार काफी एक्टिव हैं और कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं- कभी फोटोज तो कभी रील्स. सपना चौधरी से जुड़े पोस्ट्स फैन्स भी शेयर करते रहते हैं. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होती नजर आई जिसने इंटरनेट पर खलबली मचा दी.
इस फोटो में सपना प्रेग्नेंट हैं और उनका बेबी बम्प साफ नजर आ रहा है. तो क्या सचमुच सपना चौधरी प्रेग्नेंट (Sapna Choudhary Pregnant) हैं? क्या वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं? तो हम आपके इन सवालों के जवाब देने वाले हैं, आइए जानते हैं..
सपना चौधरी क्या सचमुच फिर से मां बनने वाली हैं?
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, सपना चौधरी (Sapna Choudhary) शायद फिर से मां बनने वाली हैं. दरअसल इस हरियाणवी डांसर की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें सपना ने पीली रंग की साड़ी पहनी है और उनका बेबी बम्प साफ नजर आ रहा है. फोटो में सपना एक और महिला के साथ खड़ी हुई हैं.
ये भी पढ़ें –
- Renu Sheoran ने लचकती कमर से मचाया गदर, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
- Rashifal 30 November 2022: सितारों के हिसाब से क्या कह रही है आप की राशि, जानिए किन को रहना है सावधान
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
डांसर सपना की वायरल हो रही बेबी बम्प वाली तस्वीर
वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की मांग में सिंदूर है, गले में मंगलसूत्र है और उनका बड़ा बेबी बम्प नजर आ रहा है. सपना ने अपने बेबी बम्प पर अपना हाथ रखा हुआ है. आपको बता दें कि हालांकि यह तस्वीर अभी वायरल हो रही है, यह है काफी पुरानी; सपना की पहली प्रेग्नेंसी के समय की.

सपना इस समय प्रेग्नेंट नहीं हैं और दोबारा मां नहीं बनने वाली हैं. बता दें कि सपना ने वीर साहू (Veer Sahu) से शादी की है और उनका एक बेटा है, जिसका नाम पोरस (Porous) है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) लग्जरी लाइफ जीती है.