Jhalak Dikhhla Jaa : जानिए कोन है गुंजन सिन्हा-तेजस वर्मा जिन के सर बंधा जीत का ताज,दिल के साथ जीते लाखों रुपए

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner : झलक दिखला जा देश का काफी पोपुलर शो है इस शो के लाखों लोग फेन है इस मे काफी दिलचस्प मुकाबले हुए आखिर कार इस सो मे बाजी मारी है 8 साल की गुंजन सिन्हा और 12 साल के तेजस वर्मा ने चारों तरफ इन की जीत के चर्चे हो रहे है.

इंतजार खत्म हुआ. 8 साल की गुंजन सिन्हा और 12 साल के तेजस वर्मा ने झलक दिखला 10 की ट्रॉफी जीत ली है. पहले से ही सोशल मीडिया पर इनकी जीत के चर्चे हो रहे थे. छोटी सी उम्र में गुंजन और तेजस ने डांस रियलिटी शो जीतकर सरप्राइज कर दिया है.
यह भी देखे :–
- Renu Sheoran ने लचकती कमर से मचाया गदर, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
- Rashifal 30 November 2022: सितारों के हिसाब से क्या कह रही है आप की राशि, जानिए किन को रहना है सावधान
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
गुंजन-तेजस ने जीता शो
गुंजन सिन्हा और तेजस वर्मा ने छोटी सी उम्र में बड़ा कमाल कर डाला है. गुंजन और तेजस पहले से ही झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी के हकदार माने जा रहे थे. अंत में हुआ भी वैसा ही. करण जौहर और माधुरी दीक्षित ने दोनों लिटिल चैंपियन को शो का विनर घोषित किया. प्राइज मनी के तौर पर गुंजन और तेजस को 20 लाख रुपये मिले हैं.
टॉप 3 में रहे रुबीना-फैसल
खतरों के खिलाड़ी के बाद रुबीना दिलैक झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी लेने से चूक गईं. वो शो के टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहीं. पर झलक दिखला जा की विनर नहीं पाईं. रुबीना के साथ फैसल शेख ने भी टॉप 3 में अपनी जगह बना ली थी. पर अंत में गुंजन और तेजस ने बाजी मारी और रुबीना-फैसल को हराकर बड़ी जीत हासिल की.
कौन हैं गुंजन सिन्हा?
8 साल की गुंजन का जन्म 2014 में गुवाहाटी, आसाम में हुआ था. गुंजन ने बेहद छोटी सी उम्र में बड़ी पहचान बना ली है. झलक दिखला जा से पहले गुंजन ने डांस दीवाने सीजन 3 में अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन वो विनर बनने से चूक गई थीं. डांस दीवाने सीजन 3 का रनरअप बनने के बावजूद गुंजन में डांस का जज्बा कम नहीं हुआ. वो पल भी आ गया जब उन्होंने डांस रियलिटी शो जीतकर खुद को साबित किया