Jhalak Dikhla Jaa 10: दुती चंद ने बताई अपनी लव स्टोरी, कहा- मेरी लाइफ में हीरो नहीं बल्कि…

‘झलक दिखला जा’ शो को देखने के लिए काफी बड़े बड़े स्टार आते हैं. इस शो को देख कर हर कोई हंसी से लोटपोट हो जाता है. आपको बता दे की पांच साल के बाद डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ ने वापसी की है.
इस शो में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), निया शर्मा (Nia Sharma), शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde), अमृता खानविलकर (Amrita Khanvilkar), फैजल शेख (Faisal Sheikh), गश्मीर महाजन (Gashmir Mahajan) और नीति टेलर (Niti Taylor) समेत कई सेलेब्स ने पार्टीसिपेट किया है.
इस शो का हिस्सा इंडियन प्रोफेशनल स्प्रिंटर और नेशनल चैंपियन दुती चंद भी बनी हैं. शो में कई दमदार कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं. इनमें से एक दुती चंद भी हैं. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो दुती चंद की परफॉर्मेंस का है.
मेकर्स ने शेयर किया दुती चंद की परफॉर्मेंस का वीडियो
दरअसल, इस वीकेंड पर दुती चंद एक परफॉरमेंस देंगी जो उनकी अपनी प्रेम कहानी को बयां करेगी. वह सिर्फ गर्लफ्रेंड के लिए अपनी परफॉर्मेंस देती नजर आएंगी. मेकर्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दुती चंद अपनी लाइफ के ‘हीरो’ नहीं, बल्कि ‘हीरोइन’ के बारे में जानकारी देती दिख रही हैं.
स्टेज पर परफॉर्मेंस के बाद शो के होस्ट मनीष पॉल, दुती चंद से पूछते हैं कि आपकी लाइफ का हीरो कौन है? इसपर हंसते हुए दुती चंद कहती हैं कि मेरी लाइफ का कोई हीरो नहीं, बल्कि हीरोइन है. प्यार एक ऐसी चीज है, जिसमें जेंडर, कास्ट, रंग कुछ भी नहीं देखते.
दुती चंद की यह बात सुनकर शो के जज करण जौहर कहते हैं कि कितनी सारी लड़कियां और लड़के होंगे जो डर-डरकर अपनी जिंदगी खुलकर नहीं जी पा रहे हैं. इन सभी से मैं कहना चाहूंगा कि एक ऐसी कहानी है दुती चंद की. और वे सब देखें और इंस्पायर हो जाएं. वाकई मैं सलाम करता हूं. करण जौहर की बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई व्यक्ति तालियां बजाने लगता है. दुती चंद भी उन्हें शुक्रिया कहती हैं.
मेकर्स ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि दुती चंद ने की अपने परफॉर्मेंस से एक इंस्पायरिंग लव स्टोरी जाहिर. देखना न भूलिए उनकी पूरी परफॉर्मेंस, इस वीकेंड. वीडियो में दुती चंद ने येलो टी शर्ट और ब्लू जीन्स पहनी है, जिसमें उनका स्पोर्टी लुक बखूबी देखा जा सकता है.

वीडियो के बैकग्राउंड में दुती चंद (Dutee Chand) और उनकी गर्लफ्रेंड की कुछ थ्रोबैक फोटोज दिखाई जा रही हैं. दुती चंद इस शो का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हैं. कई लोग उनके सोशल मीडिया परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं. दुती चंद के डांस के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. इस वीकेंड उनका शो देखना न भूलें!