QR Code :- स्कैन करते समय अगर आपने इस पर ध्यान नहीं दिया तो आप को पड़ सकता है भारी, सेकिन्डो में आप का अकाउंट हो जायगा खाली

QR Code Scam :- आज कल ऑनलाइन पेमेन्ट का चलन बढ़ने के बाद कॉड से पेमेन्ट भी बहुत होता है इस के साथ आज कल फ्रॉड भी बहुत होने लगा है लोग आपको फर्जी कॉड भेजते है इसको स्कैन करते ही आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाएंगे. QR Code Scam नया नहीं है. इस से पहले भी कई बार OLX पर लोगों इस स्कैम का शिकार हो जाते हैं. आइए जानते है इस से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

QR Code Scam नया नहीं है. OLX पर भी कई बार लोगों इस स्कैम का शिकार हो जाते हैं. हाल की एक रिपोर्ट में बताया गया कि एक महिला ने OLX पर कुछ प्रोडक्ट को बेचने के लिए लिस्ट किया था. उसे खरीदने के लिए स्कैमर ने मैसेज किया.
यह भी देखे :-
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
- Web Series: फैमिली के साथ कतई ना देखें ये बोल्डनेस वेब सीरीज, निकाल देगी आपका पानी…
- Wedding Video: अमेरिकी दुल्हन ने लाल रंग का लहंगा पहन घरवालों के उड़ाए होश, ऐसे मारी दमदार एंट्री…
वो लिस्टेड प्राइस पर ही प्रोडक्ट को खरीदने के लिए तैयार था. इसके बाद उसने वॉट्सऐप पर महिला को QR कोड सेंड किया. स्कैमर का दावा था वो महिला को पेमेंट करना चाहता है. पेमेंट रिसीव करने के लिए PhonePe या GPay से कोड को स्कैन करें और UPI पिन एंटर करें.
QR Code स्कैन करते समय रहें सावधान
ऐसा करते ही महिला के अकाउंट से पैसे कट गए. जिसको लेकर साइबर क्राइम में रिपोर्ट किया गया. इसके अलावा QR Code को लेकर एक और स्कैम किया जाता है. जहां स्कैमर पब्लिक प्लेस पर जैसे पेट्रोल पंप या शॉप में लगे QR Code को अपने QR Code से बदल देते हैं.
ऐसे में पेमेंट करने पर स्कैमर के अकाउंट में पैसे चले जाते हैं. इसके बारे में काफी बाद में पता चलता है. इस वजह से किसी को शॉप पर पेमेंट करते समय जब आप QR Code स्कैन करें तो एक बार वेरिफाइड नाम को लेकर दुकानदार से जरूर कन्फर्म कर लें.
अगर किसी QR Code को स्कैन करने पर आपको अनजान वेबसाइट पर रिडायरेक्ट किया जा रहा है तो सावधान हो जाएं. आपको बता दें कि किसी भी पेमेंट को रिसीव करने के लिए आपको कोई UPI पिन एंटर करने की जरूरत नहीं है. ऐसे में कोई आपको पेमेंट सेंड करने के बदले QR कोड स्कैन करने कह रहा है तो ऐसा ना करें और इसके बारे में साइबर थाने को रिपोर्ट करें.