Komal Rangili ने लेट-लेट कर यू बिखेरा हुस्न का जलवा, अब कईयों के दिलों पर बरस रही बिजलियां

Komal Rangili Dance Video: डांसर कोमल रंगीली (Komal Rangili) अपने डांस मुव्स से सबके छक्के छुड़ा देती है. इनके डांस के जलवे के चर्चे हरियाणा में ही नही बल्कि पुरे भारत में खूब गूंज रहें हैं.
कोमल का तडकता भड़कता डांस देख हर कोई दांतों नीचें उंगलियां दबा लेता है. बता दे की डांसर कोमल रंगीली हरियाणवी के साथ-साथ भोजपुरी और पंजाबी गानों पर भी जमकर डांस करती हैं. यह अपने स्टेज कार्यक्रमों के लिए काफी जानी जाती हैं.
कोमल ने स्टेज पर किया धांसू डांस
इनका अंदाज इनके फैंस को बेहद पसंद आता है. हाल ही में कोमल रंगीली (Komal Rangili) का एक डांस वीडियो धनाधन वायरल हो रहा है. इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की कोमल रंगीली ने लहंगा चोली पहने हुए नजर आ रही है.
जो उनपर खूब जच भी भी रहा है. स्टेज पर वह “तू पागल प्रेमी आवारा” (tu pagal premi aawara) हरयाणवी गाने पर डांस करते हुए देखी जा सकती हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल रहा है.
ये भी पढ़ें –
- Renu Sheoran ने लचकती कमर से मचाया गदर, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
- Rashifal 30 November 2022: सितारों के हिसाब से क्या कह रही है आप की राशि, जानिए किन को रहना है सावधान
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
यहां पर देखिए कोमल रंगीली का जबरदस्त डांस –
और उनका यह गाना काफी सुर्खियां बटोर रहा है. स्टेज पर इनका डांस देखते ही लोग बेकाबू हो रहें हैं. ऑडियंस अपनी जगह से उठ उठ कर स्टेज पर आकर उनके साथ ठुमके लगाने पर मजबूर हो रहें है.

यह डांस वीडियो Haryanvi DJ Thumka नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. जिस पर अब तक 3 लाख 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. फैंस इनकी वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं और वह अपने डांस से सभी को दीवाना बना रही हैं.