पलभर में ऐसे उतारें आपके चेहरे पर लगा होली का जिद्दी पक्का रंग, नहीं रगड़ना पड़ेगा ज्यादा

कुछ लोग इतना पक्का रंग आपके मुंह पर होली के दिन लगा देते हैं कि जब आप मुंह साफ करने को चेहरा रगड़ते हैं तो रगड़ते ही जाते हैं और सोचते हैं इतना पक्का रंग लाया कहाँ से था।

Jitendra Kumar
पलभर में ऐसे उतारें आपके चेहरे पर लगा होली का जिद्दी पक्का रंग, नहीं रगड़ना पड़ेगा ज्यादा

ये तो तय है की आज आपने जमकर होली खेली होगी। लेकिन अब परेशानी में होंगे की यार बाल तो खराब हुए है ये साला माथे और मुंह पर लगा रंग भी नहीं जा रहा। होली खेलने के बाद रंग आपके चेहरे पर पूरी तरह चढ़ गया है तो टेंशन मत लीजिए।

इस जिद्दी रंग को उतारने के लिए हर किसी के घर में रखा बेसन ही आपके काम आएगा आज, ये आपका काफी मददगार साबित हो सकता है। बेसन के अलावा बादाम, संतरे का छिलका और मसूर की दाल का दूध में बना उबटन भी काफी असरदार है।

चुटकी में यूं उतारें होली का रंगमिनटों में उतारें होली का रंग

हर बार की तरह होली का एक दिन विशेष होता है जब दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं और आप कितने भी नखरेबाज हों, आपको रंग लगवाना ही पड़ता है। आज वो दिन है जब कोई किसी को रंग लगाता है तो उसे रोका नहीं जाता बल्कि गले लगाकर उसका स्वागत किया जाता है।

रंग लगाने वाला तो बधाई देकर आगे बढ़ जाता है लेकिन आपके शरीर और खासतौर पर उसका मुंह पर लगाया गुलाल या पक्का रंग जरूर रह जाता है। देखने में आया है की कई बार ये रंग इतना जिद्दी होता है कि कोशिशों के बावजूद त्वचा से नहीं निकल पाता है। बार-बार और रगड़कर धोने और से स्किन खुरदरी हो जाती है वो अलग।

ज्यादा खुरचने या रगड़ने से आपको पता है की सेंसीटिव स्किन को नुकसान होना शुरू हो जाता है। इसलिए हमने आपको ऊपर दो तीन चीज के नाम बताएं हैं जो हर किसी के किचन या फ्रिज में आपको मिल ही जाते हैं।

ऐसे ही जिद्दी रंग को उतार देगा एक आसान सा घरेलू नुस्खा

क्या है तरीका

सबसे पहले आप बादाम, संतरे का छिलका और मसूर की दाल को बिना ठंडे कीये हुए दूध में डाल दीजिए। जिसके बाद सभी चीजों को दूध में से निकालकर अच्छी तरह पीसकर इसका उबटन तैयार कर लें।

अब जब आपकी उबटन पूरी तरह तैयार हो जाए तो उसे अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से मुलायम हाथों से लगा लें और जब आपको लगे कि कम से कम 1 घंटे के भीतर भीतर ये लगे की ये सूख गया है तो गुनगुने पानी से मुंह को धो लें।

इससे थोड़ा टाइम तो लगेगा लेकिन आप अपने स्किन पर होने वाले नुकसान से सौ प्रतिशत बच जाएंगे। साथ ही चेहरे का निखार भी देखने योग्य होगा।

दूसरा तरीका भी जान लीजिए, अगर चेहरे के अलावा शरीर के अन्य हिस्से जैसे हाथ या गर्दन पर चढ़े रंग को हटाना है तो इस्तेमाल कीजिए बेसन। आप अपनी किचन से बेसन में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और फिर थोड़ी सी मात्रा में दूध मिला लें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से फेसपैक की तरह तैयार कर लें और जहां भी स्किन पर रंग लगा हुआ है, वहाँ वहाँ लगा लें।

आप इसे बिना किसी फिक्र के अपने चेहरे पर भी लगा सकते हैं। इसको लगाए जब आपको करीब करीब बीस मिनट हो जाएं तब आप इसे गुनगुने पानी से धो लें। चेहरा आपका एकदम निखर उठेगा। आपके चेहरे पर तुरंत ही शानदार गलो आ जाएगा।

Share this Article