Malaika Arora Troll: जिम के बाहर अजीबो गरीब चाल को लेकर फिर ट्रोल हुई मलाइका अरोड़ा, ट्रोलर्स ने सुनाई जमकर…

Malaika Arora Troll: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर अपने लुक को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहती है. जब भी एक्ट्रेस सोशल मिडिया पर कोई भी तस्वीर या वीडियो शेयर करती है तो फैंस एक दम से लट्टू हो जाते हैं. मलाइका अरोड़ा जिम आउटफिट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाती हैं.
इस बार मलाइका नियॉन कलर की स्लीवलेस टाइट टॉप के साथ उसी कलर का शॉर्ट्स पहने दिखाई दीं. इस आउटफिट में मलाइका जैसे ही जिम के बाहर निकलीं तो एक बार फिर से अपनी चाल की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं.
वायरल हो रही वीडियो में मलाइका अरोड़ा को देखकर साफ लग रहा है कि उनकी चाल साधारण तो नहीं उसमें कुछ अलग तो जरूर है. मलाइका की ये चाल जैसे ही पैपराजी के कैमरे में कैद हुई तो मलाइका अपनी चाल की वजह से फिर से निशाने पर आ गईं.
जिम से निकलती हुई नजर आईं मलाइका
इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जिम से निकलती हुई नजर आईं. इसके बाद पैपराजी को देखकर मलाइका अरोड़ा ऐसी चाल चलने लगीं कि वो ट्रोलर्स के नजरों में खटक गई. जिसके बाद वो मलाइका अरोड़ा को जमकर खरी खोटी सुनाने लगे.
ये भी पढ़ें –
- Renu Sheoran ने लचकती कमर से मचाया गदर, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
- Rashifal 30 November 2022: सितारों के हिसाब से क्या कह रही है आप की राशि, जानिए किन को रहना है सावधान
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
मलाइका बिना मेकअप हुईं स्पॉट
मलाइका (Malaika) इस आउटफिट के साथ स्लीपर पहने हुए आई नजर. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बालों को ओपन किया हुआ है. साथ ही मलाइका बिना मेकअप दिखीं. मलाइका कैमरे के सामने कभी शॉर्ट्स को ठीक करते दिखीं तो कभी अपने बालों को ठीक करते हुए नजर आईं. इस बीच मलाइका ने अपना डीपनेक भी कैमरे के सामने फ्लॉन्ट किया.
नए शो में नजर आएंगी मलाइका
इस बीच ऐसी खबरें आ रही है कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नया शो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑन एयर होने वाला है. इस शो का नाम ‘मूविंग विद मलाइका’ होगा. ये शो 5 दिसंबर से शुरू होगा.

सबसे खास बात है कि इस शो में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आएंगे. जिसमें हो सकता है कि पहली गेस्ट फराह खान हों. निजी जिंदगी की बात करें तो मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं.