TMKOC Actress: Palak Sindhwani ने कैमरे के सामने जालीदार टॉप पहन दिखाईं ऐसी अदाएं, कातिलाना लुक देख धडक उठे लाखों दिल

TMKOC Actress Palak Sindhwani New Look: तारक मेहता का उल्ट चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो हर किसी के दिल में बसा है. लगभग 14 सालों से टीवी पर तारक मेहता का उल्ट चश्मा दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मस्ती का तड़का लगाने वाली टप्पू सेना जिससे हमेशा ही भिड़े परेशान रहता है. टप्पू सेना की इकलौती महिला सदस्य सोनू भिड़े है. ऐसे तो सोनू का किरदार कई लोगों ने निभाया है और अपने-अपने तरीके से दर्शकों का दिल जीता है.
फिलहाल सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूबसुर्ख़ियों में बनी हुई हैं.
पलक सिधवानी ने फैंस को किया घायल
एक्ट्रेस पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. पलक के फैंस भी उन्हें निराश नहीं करते हैं, वह उनकी ग्लैमरस अदाओं और बोल्ड लुक्स की तारीफों के पुल बांध देते हैं.
ऐसे में पलक की पुरानी फोटोज का वायरल होना कोई अनोखी बात नहीं है. हाल ही में पलक की कुछ पुरानी फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें वह जालीदार टॉप पहने ग्लैमरस अंदाज दिखा रही हैं.
ये भी पढ़ें –
- Renu Sheoran ने लचकती कमर से मचाया गदर, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
- Rashifal 30 November 2022: सितारों के हिसाब से क्या कह रही है आप की राशि, जानिए किन को रहना है सावधान
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
एक्ट्रेस ने बोल्ड लुक से ढाया कहर
पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) ने तस्वीरों में शॉल्डर लेस जालीदार टॉप पहना है. साथ में उन्होंने चॉकलेट रंग की पैंट कैरी की है. पलक सिधवानी ने सटल मेकअप के साथ अपने चेहरे को निखारा है. साथ ही उन्होंने बालों को खुला छोड़कर नेचुरल लुक दिया है.
जालीदार टॉप में पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) अपनी परफेक्ट टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. पलक की इन फोटोज ने नेटीजन्स को दीवाना बना दिया है. नेटीजन्स पलक की फोटोज पर अपने दिल लुटाते नजर आ रहे हैं.
पलक सिधवानी का वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) को तारक मेहता का उल्टा चश्मा से खूब पॉपुलैरिटी मिली है. पलक सिधवानी ने तारक मेहता के साथ-साथ कई विज्ञापनों में काम किया है. बता दें पलक सिधवानी ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज होस्टेज्स में भी काम किया है.